Banking & Finances

Kiwi Axis Bank Rupay Credit Card: Kiwi क्रेडिट कार्ड द्वारा UPI से भुगतान कर पायेगे

RBI ने अब RuPay Credit Card से भी UPI से जोड़ने का स्वीकृति दिया है। RuPay Credit Card से UPI Attachment होना शुरू हो चुका है। RBI द्वारा कुछ दिन पहले ही ये लागू हुआ कि अब रुपे क्रेडिट कार्ड से भी UPI चलेगा। बैंकों ने अपने रुपे क्रेडिट कार्ड यूजर्स को UPI का सुविधा दे दिया है। जब से ये सुनने को आया है कि UPI अब Rupay Credit Card से कर सकते है तब से सभी क्रेडिट कार्ड यूजर्स इन्तजार कर रहे थे कि रुपे  क्रेडिट कार्ड से कब UPI शुरू होगा।

अब यूजर्स का इंतजार खत्म हुआ क्योंकि एक्सिस बैंक kiwi App से साझेदारी कर के अपना रुपे क्रेडिट कार्ड से UPI लिंक करना शुरू कर दिया है। आप एक्सिस बैंक का रुपे क्रेडिट कार्ड ले कर UPI शुरू कर सकते है और UPI के माध्यम से भुगतान कर सकते है। 

kiwi axis bank rupay credit card

Kiwi App क्या है।

Kiwi app एक बैंकिंग ऐप है जहां आप खाता खोल कर क्रेडिट कार्ड ले कर उसका उपयोग कर सकते है। kiwi जो है वो NPCI से Approved है। Kiwi को Gokiwi Tech Pvt Ltd.के नाम से रजिस्टर है। Kiwi की शुरुआत फरवरी 2023 में सिद्धार्थ मेहता मोहित बेदी और अनूप अग्रवाल के द्वारा शुरू किया गया है। 

क्या है Kiwi Axis Bank RuPay Credit Card 

Kiwi App ने रुपे क्रेडिट कार्ड से UPI भुगतान शुरू कर दिया है। Gokiwi Tech Pvt Ltd. ने एक्सिस बैंक का रुपे  क्रेडिट कार्ड अपने यूजर्स दे रहा है। एक्सिस बैंक kiwi App से साझेदारी कर के अपना क्रेडिट कार्ड kiwi के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहा है। 

Kiwi UPI Credit Card ग्राहकों को बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए ऑफर भी प्रदान करता है। इसके साथ ही अपने क्रेडिट कार्ड द्वारा ऑनलाइन लेनदेन करने पर रिवार्ड्स और कैशबैक भी दिया जाएगा। आप kiwi App पर अपना खाता खोल कर क्रेडिट कार्ड ऑर्डर कर सकते है। आप Kiwi UPI Credit Card से UPI बना कर ऑनलाइन कोई भी ट्रांजेक्शन कर सकते है। 

Kiwi Axis Bank RuPay Credit Card के फायदे

आप अगर क्रेडिट कार्ड लेते है तो आपको कई फीचर्स और फायदे मिलेगा। हम आपको क्रेडिट फायदे बताने जा रहे है।

  • क्रेडिट कार्ड से Waitlist यूजर्स को हर ट्रांजेक्शन पर 2% का कैशबैक मिलेगी।
  • UPI के माध्यम से Scan & Pay करने पर आपको 1% का कैश बैक मिलेगी।
  • Kiwi Axis Bank RuPay Credit Card आपको लाइफटाइम ( Lifetime) बिल्कुल फ्री रहेगा आपसे किसी भी एक कोई हिडन चार्ज नहीं लगेगा।
  • Kiwi Axis Bank RuPay Credit Card से UPI के माध्यम से भुगतान पायेंगे। इस रुपे  क्रेडिट कार्ड से UPI चलेगा। 
  • Kiwi ने भारत में सबसे अपना UPI वाला रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।

Kiwi UPI Credit Card फीचर्स

  • आप Kiwi Axis Bank RuPay Credit Card से UPI भुगतान कर सकते है।
  • इस कार्ड से आप UPI के माध्यम से कही भी स्कैन कर के ऑनलाइन भुगतान कर सकते है। 
  • आपको कार्ड से भुगतान करने करने पर आपको रिवार्ड्स दिया जाता है।
  • आप रिवार्ड्स पॉइंट्स को रिडीम भी कर सकते है।
  • आपको इस कार्ड से ऑनलाइन खरीदी और स्कैन पे पर आपको 2 गुना कैशबैक मिलता है।
  • आप अपने कैशबैक को Claim कर सकते है। 

Kiwi UPI Credit Card ऑर्डर कैसे करें 

आपको Kiwi का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर Join Waitlist करना होगा उसके बाद क्रेडिट कार्ड आपको मिल सकेगा। हम आपको बताने जा रहे है की आपको कैसे Waitlist Join करना है। 

  • सबसे पहले Kiwi App को प्ले स्टोर पर जा कर App Download कर लें। आप कंपनी के ऑफिशियल ( Official) वेबसाइट पर भी जा सकते है।
  • kiwi App में Join Waitlist दिया गया है उस पर क्लिक करें।
  • आपको यहां फ्रॉम भरना होगा जिसमे आपके आपका नाम, मोबाइल नंबर, और पैन कार्ड नंबर, मांगेगा। ये सब आपको फ्रॉम में भर देना है।
  • अब आपको Get early access बॉक्स पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आप Waitlist जोड़ दिए है आपको कंपनी की तरफ से कॉल और मैसेज आएगा इंतजार करें।