जीमेल से मेल भेजते समय ये 3 खासियत बना देगा आपके मेल को एक प्रोफेशनल मेल।
What are 3 Basic Gmail features 2022
जिन लोगों के पास SmartPhone है। लगभग सभी लोगों का Gmail पर खाता बना हूवा है। हर कोई अपने हिसाब से Gmail से Email भेजने का कार्य करते है। सभी अपने तरीके से Gmail से Mail का आदान प्रदान करते है। जिसको जैसा होता वैसे ही मेल कर लेते है। और अपना काम चला लेते है कोई भी व्यक्ति Gmail से मेल भेजते समय ये नहीं सोचता है या जनता है की Gmail पर Mail भेजने के लिए जीमेल ने कितने अच्छे Features दे रखा है, जिसका आप उपयोग कर के अपने Mail को एक Professional Mail बना सकते है। Gmail पर Mail भेजने का सही तरीका को आप अगर जान जाते है। तो आप Gmail के कई ऐसे Features को जान जाएंगे जिस से आप सही तरीके से Mail करना सीख जाएंगे।
आज हम आपको Gmail में छुपी कुछ Features आपको बताने जा रहें है। जिसकी मदद से आप अपने Mail को एक Professional Mail बना सकतें है, Mail भेजने का सही तरीका अगर पता हो तो mail भेजने का मजा ही कुछ और है। क्यों की किसी को आप एक Professional Mail भेजते हो तो आपका बढ़िया इम्प्रैशन बनता है, सही तरीके से मेल भेजना सभी को आना चाहिए और Gmail केर हर Features को भी जानना चाहिए की इसका कैसे उपयोग करना है। जो Professional व्यक्ति है उसको,
Gmail इन Features के साथ Mail भेजने के फायदे :
Gmail पर Mail भेजने के ये Features अगर आप समझ जाते है तो आपके लिए कई फायदे होगे। आये जानते है Gmail पर इन Features के साथ Mail भेजने के फायदे, हम Gmail पर Mail भेजने का कुछ ऐसे Features भी बतायेगे जिस से आप Mail में भेजे रहे अपना Data की सुरक्षित कर सकतें है। और साथ साथ अपना Mail का privacyका भी ध्यान रख सकतें है, अपने Mail का Privacy का भी ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है। आप किसी को अगर mail भेज रहे है। तो आपको अपना सुरक्षा खुद रखना होता है क्यों की आज काल Hack और Blackmail करने वालो की संख्यां बहुत बढ़ चूका है। आज हम आपको Gmail से Mail भेजने की वो सभी Features बताने जा रहें है जो Gmail आपके लिए दे रखा है जिसे आपको जानना बहुत जरुरी है। तो आये जानते है Gmail पर Mail भेजने के कुछ नई Features जिस की मदद से आप अपने Mail को एक Professional Mail बना सकतें है।
निचे आपको कुछ Step में बताया जा रहा है Gmail के Features जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। और ईन Features को समझाना और सिखाना है तो निचे दिए गये Step को ध्यान से पढ़िए और समझिये,
1 Schedule Sent :
जब भी आप किसी को Gmail से Compose पर क्लिक कर के Mail भेजते है। तो आपको ऊपर आपको तिन डौट लाइन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करने पर सबसे ऊपर आपको Schedule Sent दिखाई देगा,आप इस Features का उपयोग कर के आप अपने हिसाब से समय निर्धारित कर के Mail भेज सकतें है,l सरल भाषा में कहूं तो आप Time Schedule बना कर किसी को Mail कर सकतें है। आप Schedule Sent का उपयोग कर के आप आगे आने वाले किसी भी समय निर्धारित कर किसी को Mail भेज सकतें है। जो आपको Schedule Sent के आप्शन में दिख जाएगी की उनको आने वाले किस तिथि को Mail जायेगा, मान लो आप कही छुट्टी पर जा रहे है। 5 दिनों के लिए घर से बहार और आपको आने वालें इन छुट्टी के 5 दिनों में किसी को Mail करना है। तो आप Schedule Sent का उपयोग कर के आप 5 दिनों का Mail अपने हिसाब से Time Fixed कर के Schedule बना कर छोड़ दीजिये। Mail निर्धारित समय में सभी को चला जायेगा। इस प्रकार आप Schedule Sent का उपयोग कर सकतें है Mail भेजते सकतें है,
2 Add From Contacts :
इसका उपयोग आप बहुत ही सरलता के साथ उपयोग कर सकतें है। जैसे की आप को मेनू में दिख जाएगा Add From Contacts इसका मतलब होता है। की आप किसी भी Gmail के साथ किसी का No. save किये है। तो आप Add From Contacts पर क्लिक कर के उनके डायरेक्ट Gmail पर Mail भेज सकते है, जो ऊपर Contacts लिस्ट में सुरक्षित है। ये Features भी बहुत बेहतरीन है। जिसका का उपयोग कर सकतें है, आपको उनका Gmail मांगने या याद रखने की कोई जरूरत ही नहीं होगी। आप जिन जिन लोगों का Mobile No, Save करते समय उनका Gmail भी दिए होंगे तो उस व्यक्ति का Add From Contacts की मदद से आप उनके Gmail पर मेल कर सकते है।
3 Confidential Mode :
आप अगर किसी को Mail भेज रहें है और आप चाहते है की आप के Mail या आपके Mail जो डाटा है। उनका Expiry Date हो जो की एक निर्धारित समय के बाद वो Expire हो जाये तो आप वो भी कर सकतें है। Confidential Mode के साथ इसका उपयोग कर के आप अपना सावधानी बरत सकतें है। जब कभी आप किसी को Gmail से Mail भेज रहे है। तो आप तीन डॉट पर क्लिक कर ले Confidential Mode वाले सेक्शन पर क्लिक करके आप अपने से 1 week से अपना Expiry Date शुरू कर सकतें है। Expiry Date में आपको कम से कम 1 week (एक सप्ताह) रखना ही होगा। उस से पहले आपका डाटा Expiry नहीं हो सकता है। आप Expiry Date में 1 Week से लेकर 5 Years (5 साल) तक रख सकतें है। Confidential Mode का उपयोग कर आप अपने Mail का एक नियम बना सकतें है। और अपना डाटा को पूर्ण सुरक्षित भी रख सकतें है। Confidential Mode का उपयोग आपको Mail भेजते टाइम करना ही चाहिए ताकि आपका Mail का उपयोग हो जाने के बाद स्वतः ही रद्द हो जाएँ,
ये 3 का उपयोग कर के आप किसी को आप एक Professional Mail भेजते हो, तो आपका बढ़िया इम्प्रैशन बनता है। Gmail से Mail हर कोई करता है पर सही से Mail करना सभी को नही आता है। सही से Mail करना सिखाना चाहिए और Gmail जो आपको Features दिया है। उसका उपयोग करना भी आना चाहिए अगर आप Gmail के हर Features का सही उपयोग करते है। तो आप अपने Mail को Professional Mail बना सकतें है। आप उपर दिए गए 3 Gmail के Features को समझ गये होंगे की ये कैसे काम करता है और आशा करता हूँ की आप इस Features का पूरा फायदा उठायेगे क्यों की ये Features बक्र्ही कमाल की है।
आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा लिखा गया Articles काफी अच्छा लगा होगा आपको और आप खुश होंगे,