HDFC Regalia Credit Card Benefits in Hindi | रेगालिया क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषता
HDFC के कई क्रेडिट कार्ड है पर एचडीएफसी ने अपना एक नई क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है जिसका नाम है Regalia Gold Credit Card. आज हम आपको इस नई क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देंगे की इस नई क्रेडिट कार्ड का क्या फायदे है और आपको इस क्रेडिट कार्ड को कैसे अप्लाई करना है।
Regalia Gold Credit Card क्या है
HDFC का एक नई प्रीमियम रेगालिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड आया है। इस नया क्रेडिट कार्ड में आपको लिमिट अच्छा मिलता है और अन्य कई मुनाफा भी दिया जाता है। यह एक अधिमूल्य क्रेडिट कार्ड है। इस क्रेडिट कार्ड में आपको खाश कर ट्रैवलिंग, होटल बुकिंग और लाइफस्टाइल के लाभ होने के कारण बनाया गया है। आपको हम इसकी लाभ और अप्लाई करने की पूरी जानकारी देंगे।
HDFC Regalia Credit Card benefits
Regalia Gold Credit Card के कई लाभ है। हम आपको निचे बताये है ध्यान से पढिये और समझिये
- एचडीएफसी बैंक रेगलिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे
- क्लब विस्तारा सिल्वर टियर सदस्यता और एमएमटी ब्लैक एलीट सदस्यता
- ग्लोबल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और प्रायोरिटी पास मेंबरशिप
- मानार्थ एयरपोर्ट कैब वाउचर
- खुदरा खर्च पर प्रति 150 रुपये पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट
- सालाना खर्च के माइलस्टोन पर हर साल 2 फ्लाइट टिकट वाउचर तक
- मैरियट वाउचर और त्रैमासिक खर्च मील के पत्थर पर अधिक
क्रेडिट कार्ड का लाभ
1. Travel Benefits
भारत में आप किसी भी हवाई अड्डे पर 1 साल तक 8 लाउंज प्रवेश फ्री दिया जायेगा। भारत से बाहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 1 साल में 3 लाउंज प्रवेश फ्री दिया जायेगा।
2. Dining
आप आहार किसी प्रीमियम रेस्टोरेंट में खाना खाते है और इस क्रेडिट कार्ड बिल पे करते है तो आपको डिस्काउंट मिलेगा।
3. रिवार्ड्स पॉइंट्स
आप अगर इस क्रेडिट कार्ड से Rs.150/ रुपये खर्च करते है तो आपको 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है। इस रिवार्ड्स पॉइंट्स को आप रिचार्ज बिल पेमेंट्स और बीमा में उपयोग कर सकते है।
5 लाख खर्च करने पर 10 हजार रिवार्ड्स प्वाइंट्स
4. कैशबैक
आप क्रेडिट कार्ड से अगर आप कही भी ऑनलाइन पे करते है क्या खर्च करते है तो आपको 5% का कैशबैक भी मिलेगा।
5. प्रोटेक्शन
यदि आपका किसी करण से एक्सीडेंट हो जाता है और आपकी मृत्यु हो जाता है तो आपको 50 लाख तक का एक्सीडेंट डेथ कवर करता है।
आप विदेश के किसी हॉस्पिटल में भर्ती है तो आपको 10 लाख तक कवर दिया जायेगा।
Regalia Gold Credit Card आपको 50 हजार तक का क्रेडिट कवर देता है।
6. Welcome Benefit
आप Regalia Gold Credit Card लेते है तो आपको 2500 रिवार्ड्स मिलेगा और आपको 5000 तक का Amazon Gift Card मिलेगा।
इसे भी जरुर पढ़े –
- फ्री मोबाइल रिचार्ज एप्प अपना रिचार्ज करें फ्री
- पार्ट टाइम घर बैठे रोज कमायें Rs.1500/
- टाटा का बेस्ट ट्रेडिंग एप्प यहाँ मिलेगा फ्री Bitcoin
एचडीफसी रेगालिया क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस कितनी हैं
आपको Regalia Gold Credit Card बहुत ही आसानी के साथ मिल जाएगा। और आपको सम्मानित जॉइनिंग फीस भी लगेगा। आपको क्रेडिट कार्ड लेने के लिए ₹2500/ का ज्वाइनिंग फ्री देना होगा। साथ ही साथ ये आपको आपको 2500 बोनस पॉइंट्स आपको देता हैं।
क्रेडिट कार्ड चार्ज
प्रथम वर्ष के लिए सदस्यता शुल्क ₹2500/ है। नवीनीकरण (Renewal) सदस्यता शुल्क ₹2500/ है और लागू कर को अलग से देना पड़ता है।
अगर आप एक वर्ष में ₹3,00,000/ तक का खर्च इस क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको अगले वर्ष के लिए नवीनीकरण शुल्क नहीं देना पड़ता है अर्थात नवीनीकरण (Renewal) सदस्यता शुल्क को माफ कर दिया जाता है।
लेट पेमैंट फीस
₹100 से कम– शून्य
₹100 से ₹ 500- ₹ 100
₹ 501 से ₹ 5,000- ₹ 500
₹ 5,001 से ₹ 10,000- ₹ 600
₹ 10,001 से ₹ 25,000- ₹ 800
₹ 25,001 से ₹ 50,000- ₹ 1,100
₹ 50,000 से अधिक– ₹ 1,300
क्रेडिट कार्ड के लिए Eligibility
आप क्रेडिट कार्ड तभी ले सटे है जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए Eligibility रहेंगे। आपको क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा वो जानकारी आपको निचे दिया गया है।
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल और ज्यादा 60 साल होना चाहिए
आपकी मासिक आय 70 हजार होना चाहिए
आप इनकम टैक्स 8.5 लाख का रिटर्न किये हो
आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, ITR Return किये हो
आवश्यक डाक्यूमेंट्स
आप क्रेडिट कार्ड तभी ले सकते है जब आपके पास ये सभी डाक्यूमेंट्स होगा
पहचान पत्र ( कोई एक होना चाहिए )
- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
निवास प्रमाण पत्र ( कोई एक होना चाहिए )
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
आय प्रमाण पत्र ( कोई एक होना चाहिए )
- ITR RETURN
- वेतन राशिद
- पैन कार्ड
एचडीएफसी ऱेगालिया क्रेडिट कार्ड लिमिट कितनी होती हैं
आमतौर पर आपको 2 लाख से 5 लाख की क्रेडिट लिमिट मिलेगा। अगर आप नियम और जिमेदारी के साथ क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है। समय पर बिल चुकाते है तो आपका लिमिट बढ़ जायेगा। एक प्रकार से क्रेडिट कार्ड का लिमिट आपके आय पर निर्भर करता है। आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको क्रेडिट लिमिट ज्यादा मिलेगा। अगर आपका आय ज्यादा है तो आपको लिमिट ज्यादा मिलेगा अगर आपका आय कम है तो आपको लिमिट काम मिलेगा। यह देखा जाता है कि आप बिल निर्धारित समय पर झुकाते हैं या नहीं। क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाना पूरी तरह से आपके बैंक खाते पर निर्भर करता है।
इसे भी जरुर पढ़े –
- फ्री मोबाइल रिचार्ज एप्प अपना रिचार्ज करें फ्री
- पार्ट टाइम घर बैठे रोज कमायें Rs.1500/
- टाटा का बेस्ट ट्रेडिंग एप्प यहाँ मिलेगा फ्री Bitcoin
क्रेडिट कार्ड की विशेषता
- आपको ट्रैवलिंग शॉपिंग पर कैशबैक मिलेगा।
- फ्यूल सरचार्ज पर छूट, इंश्योरेंस कवर, कंसीयज सर्विस आदि लाभ उठा सकते हैं आपको छूट और बाउंस मिलेगी।
- प्रीमियम सदस्यता के लाभों का फायदा ले सकते है
क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें
आपको Regalia Gold Credit Card अप्लाई करने के लिए आपको HDFC के वेबसाइट पर जाना होगा और वहां क्रेडिट कार्ड वाले सेक्शन में जा कर अप्लाई सेक्शन पर क्लिक करें। आपको कुछ स्टेप में फ्रॉम फिल कर के अप्लाई कर देना है।
- सबसे पहले आप से Identify Yourself वाले सेक्शन में अपना मोबाइल नंबर और जन्मतिथि देकर Get OTP वाले सेक्शन पर क्लिक कर के OTP दे
- फिर से आपको अपना मोबाइल नंबर और पैन नंबर दे कर OTP दे
- नेक्स्ट आप अपना डिटेल्स दे। डिटेल्स में आप से आपकी पूरी डाक्यूमेंट्स माँगा जायेगा जो डाक्यूमेंट्स आपको उपर अनिवार्य बताया गया है।
- तीसरे स्टेप में आपको कार्ड चेन कर अप्लाई कर देना है। अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए Eligibility है तो आपको कार्ड मिल जायेगा।
आपके सवाल (FAQS)
- सवाल – HDFC regalia Card में 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स का क्या कीमत होता है
- उत्तर – आपके मिले 1 पॉइंट्स का का मूल्य ₹0.35 तक रहेगा
- सवल – क्या HDFC regalia Card लाइफटाइम फ्री है
- उत्तर – नहीं आपको कार्ड के लिए फीस देना हिता है और रेनुवल भी कारन होता है हर साल
- सवाल – एचडीफसी रेगालिया क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस कितनी हैं?
- उत्तर – क्रेडिट कार्ड 2500 रुपये के वार्षिक शुल्क के साथ आता हैं जो स्वागत लाभ के रूप में आपको 2500 बोनस पॉइंट्स आपको देता हैं।
- सवाल – एचडीएफ़सी रेगालिया क्रेडिट कार्ड किस प्रकार का क्रेडिट कार्ड हैं?
- उत्तर – यह एक ट्रैवल क्रेडिट कार्ड हैं जहाँ आपको यात्रा करने में अधिक से अधिक लाभ देने का चेष्टा करता है। भारत या विदेश कही भी आप इस कार्ड का उपयोग कर सकते है। इस कार्डका उपयोग करने पर आपको अधिक से अधिक रिवार्ड्स भी मिलेगा।