Banking & Finances

Best Demat Account With Zero AMC | Fyers डीमैट अकाउंट कैसे खोलें

शेयर मार्केट में काम करने के लिए या स्टॉक Buy करने के लिए आप जो भी डीमैट अकाउंट ओपन करते है वहां पर आपको कई तरीके के नियम और चार्ज लगाए जाते है। जितने भी डीमैट अकाउंट खोलते आ रहे है वह आपके अकाउंट ओपनिंग, ब्रोकिंग, और  एमसी चार्ज लेता है। परंतु आज जो हम आपको डिमैट अकाउंट बताने जा रहे है। इस डीमैट अकाउंट में किसी भी तरीके से आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। आज जो हम आपको डीमैट अकाउंट बताने जा रहे है। इस में खास कर AMC चार्ज नहीं लिया जाता है। जिससे यूजर्स काफी प्रभावित है। आज FYERS डीमैट अकाउंट की बात करने वाले है\। आज मैं आपको बताएंगे कि FYERS डिमैट अकाउंट में आप कैसे खाता खोल सकते है और इसके क्या-क्या विशेषताएं है।

Fyers कंपनी की जानकारी 

Fyers कंपनी की स्थापना 2016 में हुई है। इसका मुख्य मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है। बेंगलुरु स्थित फिनटेक स्टार्टअप है जो भारतीय शेयर बाजारों में कुशलतापूर्वक शुरुआत करने का मौका देता है। कंपनी का पूरा नाम FYERS Securities Private Limited है। कंपनी का पूरा पता – 901 and 902, 9th Floor, A Wing, Brigade Magnum, Amruthahalli, Kodigehalli Gate,Hebbal, Bangalore – 560092

कंपनी की लीगल और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त की बात कर तो आपको नीचे कंपनी की रजिस्ट्रेशन नंबर की सारी जानकारी मिल रही है।

SEBI Registration No.-  INZ000008524

DP Registration No. –  IN-DP-432-2019

NSE Member Code – 90061

MCX Member Code –  56100

BSE Member Code – 6697

CDSL Member Code – 12089400

NSDL Member Code – IN 304502

Fyers

Fyers में खाता कैसे खोलें

इस डीमैट अकाउंट में खाता खोलना काफी आसान है। नीचे दिए गए स्टेप में हम आपको बताते है कैसे आपको अपना खाता खोलना है। नीचे दिए गए स्टेप्स को अगर आप सही से समझते है तो काफी सफलता के साथ आप डिमैट अकाउंट खोल सकते है। 

Fyers में Demat Account खोलने के लिए आपको Join का बटन दिया गया है।बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर जाएँ।

JOIN NOW

  • अपना मोबाइल नंबर दे मोबाइल ओटीपी आएगा ओटीपी देकर कंटिन्यू करें।
  • अब Select Your Account Types में Demat Account को सलेक्ट कर Continue करें। 
  • अब अपना Gmail ID attached कर Continue करें।
  • अपना Pan No. दे और Verify पर क्लिक करें।
  • अब अपना डेट ऑफ बर्थ दे कर Continue करें।
  • आपको पैन कार्ड डिटेल्स दिखेगा सही है तो Continue पर क्लिक करें।
  • Link Using IFSC पर क्लिक कर Continue करें।
  • अपना बैंक खाता जोड़ें कर Continue करें।
  • अब Bank & Segment में Equity और Mutual funds पर क्लिक कर Continue करें।
  • अब अपना Additional Information भरें।
  • Additional Information देने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन में ठीक करें और Continue पर क्लिक करें।
  • अब नॉमिनी डिटेल दे कर Continue करें।
  • अब आपका Live Verification होगा उसमें आपको Selfie और Signature करना होगा।
  • अब Review & Details में अपना फ्रॉम देख कर चेक करें।
  • Sales Executive पर Yes और No कर Proceed To Esign पर क्लिक करें।
  • टर्म्स एंड कंडीशन में ठीक कर Proceed पर क्लिक करें।
  • आप Dogi Locker के वेबसाइट पर आ जायेंगे 
  • ऊपर दिए गए टर्म्स एंड कंडीशन पर ठीक करें। अपना आधार नंबर डालें और Send OTP पर क्लिक करें।
  • आपका आधार लिंक वॉलेट ओटीपी आएगा ओटीपी दे और Verify Esign पर क्लिक करें।
  • अप ट्रेड एक्सपीरियंस में आप Beginner सेलेक्ट कर Confirm करें।
  • अपना 24 से 48 घंटे के अंदर खुल जाएगा।

Account Opening Video Support 

How Set-up Account 

आपका खाता Open होने के बाद आपको एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा। एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। मोबाइल नंबर पर OTP आएगा ओटीपी दे। ओटीपी देने के बाद आपको 4 डिजिट का अपना लोगों पिन जनरेट करना होगा। पिन जनरेट करने के बाद आप एप्लीकेशन में लॉगिन कर ट्रेड कर सकते है। नीचे आपको Fyers App डाउनलोड करने के लिए नीचे Download का बटन दिया गया है आप App डाउनलोड कर लें।

Stock कैसे खरीदें?

आपका खाता Open होने के बाद अब आपको ट्रेडिंग करने की जरूरत है। ट्रेडिंग करने के लिए आपको स्टॉक खरीदना होगा। हम आपको नीचे कुछ स्टेप में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप Fyers में स्टॉक खरीद सकते है। 

  • एप्लीकेशन के डैशबोर्ड में नीचे आपको Search Add का बटन दिखाई देगा।
  • Search Add का बटन पर क्लिक करें।
  • जिस कंपनी का स्टॉक आपको खरीदना है उस कंपनी का नाम सर्च करें।
  • सर्च किए गए कंपनी के स्टॉक पर क्लिक करें।
  • अब Buy बटन पर क्लिक करें। 
  • उपर आपको Trade Invest और GTT का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आप Invest सेलेक्ट करें।
  • आपको नीचे Margin Required दिखेगा। 
  • Margin Required आप Stock का कीमत और चार्ज देख सकते है।
  • नीचे Add Funds पर क्लिक करके स्टॉक की कितनी कीमत है उतना पैसा अपने वॉलेट में जोड़। 
  • यदि आप क्या वॉलेट में बैलेंस पहले से है तो Buy वाले सेक्शन पर क्लिक करके स्टॉक को खरीद ले।

इसे जरुर पढ़ें –

निष्कर्ष –

आशा करता हूं कि आपको Fyers डिमैट अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मिली होगी। हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है Fyers डीमैट अकाउंट क्या है, कंपनी कहां की है, डिमैट अकाउंट खाता कैसे खोलें, स्टॉक कैसे खरीदें आदि की जानकारी आपको मिली है