Banking & Finances

Best Trading App In India | Phonepe ने लॉन्च किया Share.Market App | Share.Market में Account कैसे बनाएँ

अभी के समय में लोगों की कमाई का एक महत्वपूर्ण भाग शेयर मार्केट बन चुका है। लोक शेयर मार्केट में अपना रुचि दिखा रहे हैं और शेयर मार्केट को काफी रुचि के साथ सीख रहे है। लोग आजकल शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर रहे है और लोग अच्छी मुनाफा भी कमा रहे है। दोस्तों अगर शेयर मार्केट में आप पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपके पास एक सही कंपनी की प्लेटफार्म होना काफी महत्व रखता है। दोस्तों आज हम आपके बीच में एक ऐसी बड़ी कंपनी की लॉन्च App बनाते जा रहे है जहां पर आप ट्रेंडिंग या शेयर मार्केटिंग पूरे विश्वास के साथ कर सकते है। 

हम जो आपको एप्लीकेशन बताने जा रहे हैं इस एप्लीकेशन का उपयोग करना भी काफी सरल है और इसे समझना भी काफी आसान है। यहां पर आपको जोखिम कम मिलने के चांस है। दोस्तों आज हम Phonepe कंपनी के द्वारा लांच किए गए Share.Market App की जानकारी देने वाले है। हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Phonepe के शेयर डॉट मार्केट अप में अपना खाता खोल सकते हैं और कैसे इसका उपयोग कर सकते है।  शेयर डॉट मार्केट एप से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल्स में मिलने वाली है।

Phonepe का Share.Market App क्या है?

दोस्तों बता दूं आपको की Phonepe कंपनी ने शेयर मार्केट और ट्रेडिंग में रुचि रखने वाले लोगों के लिए एक ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम Share.Market रखा गया है। Phonepe के CEO समीर निगम के द्वारा यह सूचित किया गया।  शेयर मार्केट में रुचि रखने वाले व्यक्ति के लिए फोन पर द्वारा phonepe ने Share.Market App लॉन्च किया गया है। जिसे उपयोग करना काफी सरल है। इस Financial पावर यूजर को Phonepe के माध्यम से ही मिलने वाला है।

Share.market

शेयर डॉट मार्केट App की विशेषता 

Phonepe के CEO – Sameer Nigam ने घोषणा करते हुए यह कहा है। यह App कोई आम ऐप नहीं है इस App के माध्यम से यूजर्स को काफी सहूलियत और विशेषताएं मिलने वाले है। यूजर्स इस ऐप के माध्यम से स्टॉक (इंट्राडे और डिलीवरी), म्यूचुअल फंड, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ), और वेल्थ बास्केट आदि में निवेश और विशेषता का उपयोग कर सकते है।

Share.Market App Download कैसे करें 

ईस App को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। नीचे दिए गए Download के बटन पर क्लिक करें वो आपको प्ले स्टोर पर ले कर जाएगा वहां से App डाउनलोड कर लें।

download

Account बनाने के लिए क्या चाहिए 

हमारे बहुत से दोस्तों के मन में एक सवाल होगा कि हम यहां पर अपना अकाउंट जो ओपन करेंगे तो अकाउंट ओपन करने के लिए किस सामग्री की जरूरत होगी। अकाउंट ओपन करने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा। हम नीचे आपको लिस्ट में बताने जा रहे हैं कि Share.Market  में अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या चीजों की जरूरत होगी। 

  • मोबाइल नंबर 
  • Email ID 
  • पैन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर ओटीपी 
  • बैंक खाता 
  • सेल्फी 
  • सिग्नेचर

Account कैसे बनाएं 

Share.Market में खाता बनना बहुत सरल है। आप निचे दिए गये सभी पॉइंट्स को ध्यान से पढ़िए। आप सिख जायेगे की आपको अपना खाता कैसे बनाना है।

  • सबसे पहले दिए हुए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके शेयर डॉट मार्केट अप को डाउनलोड कर ले।
  • एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा ओटीपी देकर सबमिट करें।
  • अब Open Account Now वाले सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • आपको Continue With Google  बोलेगा जिसमें आपको अपनी जीमेल आईडी अटैक करनी है। 
  • अब नीचे दिए Open Account वाले सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करें और टर्म्स एंड कंडीशन को स्वीकार कर Proceed पर क्लिक करें।
  • आगे आपको पैन कार्ड डिटेल्स दिखाई देगी अगर सही है तो Proceed करें। 
  • अब आपको Proceed To DigiLocker वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • आपको Enter Aadhaar Number में अपना आधार नंबर और Captcha भर कर Next पर क्लिक करें।
  • आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी देकर कंटिन्यू वाले सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • आगे आपके आधार के 6 डिजिट का Security Pin देने को बोलेगा आप पिन देकर कंटिन्यू करें।
  • अब Allow वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स डालनी है। जैसे Gender, occupation, date of birth और father name आदि दे कर Proceed करें। 
  • आगे आपको अपनी Income और ट्रेंड Experience देना है और Proceed करना है।
  • Declaration में Monthly करें टर्म्स एंड कंडीशन को स्वीकार करें और Proceed पर क्लिक करें।
  • अब आपको Nominee Add करना है। आप चाहें तो Skip भी कर सकते हैं।
  • आगे Link Your Account वाले सेक्शन पर क्लिक करें और अपना बैंक खाता जोड़ें और Proceed पर क्लिक करें।
  • Open Camera पर क्लिक करें और अपना सेल्फी अपलोड कर Proceed करें।
  • Add Your Signature पर क्लिक करें और अंगुली से Signature कर Submit पर क्लिक करें। 
  • Salad segment activation में पहले वाला ही सेलेक्ट रहने दे और Proceed कर दे।
  • अब Add Your E sign आएगा आपको Proceed To Esign पर क्लिक करें।
  • फिर से Proceed कर क्लिक करें 
  • अब Contract Review आएगा आपको फिर से Proceed पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने E sign Contract आएगा आप Review कर के Proceed Esign पर क्लिक करें।
  • आगे आपको आधार नंबर डालकर सेंड ओटीपी पाली क्षेत्र पर क्लिक करना है 
  • आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर पर फिर से ओटीपी आएगा ओटीपी देकर वेरीफाई कर दे।
  • अब Explorer Share Market पर क्लिक करें।
  • अब Set Passcode पर क्लिक करे।
  • अपना 4 डिजिट का Passcode बना लें और Save & Proceed पर क्लिक करें।
  • Congratulations apna Account अब ओपन हो चुका है।

Account Opening Process In Video 

Share.Market App Charges 

इसकी चार्ज की बात करें तो हम इसका मुख्य चार्ज शुल्क बता देते है इसका सभी चार्ज के बारे में विस्तार से बात करना चाहते है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें

  • Account Opening Fee ₹0/
  • AMC Fee – Monthly ₹15 + GST
  • Brokering Fee – 0.5% 

नोट –

शेयर मार्किट एक प्रकार का जोखिम है। हम और हमारा वेबसाइट द्वारा आपको आपको निवेश करने के लिए किसी भी तरह से दवाब नहीं दिया जा रहा है। आप यह जोखिम अपने अनुभव पर लें। हम आप से निवेदन है की आप  पैसा निवेश करने से पहले विशेषक से विचार और अनुभव जरुर लें।

इसे जरुर पढ़े –

निष्कर्ष –

 आशा करता हूँ आपको Share.Market में कैसे आपको खाता खोलना है