Digital India Newser

ChatGPT ने अपना Android App लॉन्च कर दिया है | ChatGPT असली App की पहचान ऐसे करें

ChatGPT ने एंड्रॉयड यूजर्स का इंतजार खत्म किया। आखिरकार ChatGPT  ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया। एंड्रॉयड यूजर्स काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे कि कब चैट जीपीटी अपना एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर लांच करेगा और आखिरकार एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर आ भी चुका है। अगर आप ChatGPT प्ले स्टोर पर सर्च करते है तो आपको कई App देखी देगा जो ChatGPT के नाम से चल रहा है। परन्तु वो सब नकली है। हम आपको बताएँगे असली App की पहचान।

chat gpt android app

आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे ChatGPT का एंड्राइड एप्लीकेशन अपने फोन में कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं कैसे आप ChatGPT एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और ऐप का उपयोग कैसे कर सकते है। आज हम आपको ChatGPT के एंड्रॉयड वर्जन एप्लीकेशन की पूरी जानकारी देने वाले हैं तो हमारे साथ बने रहिएगा।

App डाउनलोड कैसे करें

आप प्ले स्टोर पर जाएँ और सर्च करे ChatGPT आपको App मिल जायेगा। गूगल प्ले स्टोर पर ChatGpt का फेक ऐप भी काफी है। प्ले स्टोर में अगर आप चैट जीपीटी के नाम से सर्च करोगे तो काफी सारी नकली एप्लीकेशन आपको देखने को मिल जाएगा। इन नकली एप्लीकेशन के भीड़ में आपको असली एप्लीकेशन ढूंढना एक चैलेंज का काम रहेगा। परंतु आपको घबराने की जरूरत नहीं है हम आपको बताएंगे कि आप असली एप्लीकेशन की पहचान कैसे कर सकते हैं और आप असली एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करेंगे। 

ChatGPT App Review Video –

असली App पहचान 

आप जब भी प्ले स्टोर पर जाकर ChatGPT सर्च करेंगे आपको कई एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगा। ChatGPT ने अपना एंड्रॉयड एप्प 25 जुलाई 2023 प्ले स्टोर पर लॉन्च ही किया है। इसलिए असली App को ही आप इनस्टॉल करें। असली एप्लीकेशन जो है उसका आइकॉन कला रंग में बना हुआ है। हम आपको नीचे OpenAI  Official Tweet का स्क्रीनशॉटदिखा रहे है जिसमे आपको दिख रहा होगा की  OpenAI ने इंडिया,बंलादेश, और ब्राज़ील में एंड्रॉयड  एप्प लॉन्च कर रहा है। 

chat gpt

App कि पहचान :-

असली App का Icon जो है वो Black Color में है। आप जब भी असली एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे में OpenAI लिखा दिखाई देगा। चैट जीपीटी OpenAI द्वारा निर्मित है। आपको वही एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है जिस एप्लीकेशन के नीचे में OpenAI लिखा दिखाई दे। हम आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाते है कि असली एप्लीकेशन कैसा दिखता है। हमारे द्वारा दिखाए गए स्क्रीनशॉट में जो एप्लीकेशन बताया गया है आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं वहीं चैट जीपीटी का असली एप्लीकेशन है।

chat gpt

ChatGpt App में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • सबसे पहले अपने ChatGpt App को ओपन कर ले।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन  करने के लिए 4 ऑप्शन दिखाई दे  रहा होगा Continue with google, Continue with Apple, Sign Up with email, log in, 
  • आपको Continue with google पर क्लिक करना है क्यों की आप एंड्राइड यूजर है।
  • Continue with google पर क्लिक और अपना जीमेल को अटैच कर ले।
  • अब आप नाम. जन्मतिथि, दे कर  Continue कर दे।
  • अब आपके मोबाइल नंबर माँगा जायेगा।
  • आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP जायेगा वो OTP  दें।
  • अब आप रजिस्टर हो चुके है

चैट जीपीटी एप्प का उपयोग कैसे करें

ChatGpt को उपयोग करना बहुत आसान है। जैसे जी आप App को ओपन करते हो आप अपना सवाल सर्च कर सकते है। आपको कोई भी keyword या अपना सर्च टॉपिक सर्च कर सकते है। आपको तुरंत इसका सही जवाब मिल जायेगा।

आपको App में  3 डोट लाइन दिखाई देगा जो की Menu है। Menu में आपको आपके प्रोफाइल के नीचे आपका पैक दिखाई देगा आप अगर कोई पैक नहीं लिए है तो आपको Free Plan दिखाई देगा। हम आपको निचे मेनू लिस्ट दिखा रहे है।

ChatGPT App Menu 

  • New Chat
  • History
  • Setting
  • Help Center

ये 4 ऑप्शन आपको दिखाई देगा मेनू के अंदर आप इसको अपने हिसाब से उपयोग कर सकते है। इसका उपयोग करना बहुत आसान है। अगर आपको ChatGPT का अधिक उपयोग करना चाहते है तो इसका पेड प्लान भगी ले सकते है।

इसे जरुर पढ़े –

FAQS –

क्या चैट जीपीटी प्ले स्टोर में उपलब्ध है

चैट जीपीटी प्ले स्टोर पर 25 जुलाई 2023 से  उपलब्ध है

चैट जीपीटी एप्प प्ले स्टोर पर कब लॉन्च हुआ।

एंड्रॉयड एप्प 25 जुलाई 2023 प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया है।

चैट जीपीटी असली एप्प की पहचान क्या है।

App का Icon Black Colour में दिखेगा और नीचे में OpenAI लिखा दिखाई होगा।

क्या चैट जीपीटी  एप्प फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 

जी हाँ आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है। 

क्या चैट जीपीटी  एप्प फ्री है।

आप चैट जीपीटी एप्प को फ्री में भी यूजर कर सकते है इसका फ्री प्लान भी उपलब्ध है।