Banking & Finances

Shiba Inu Coin In Hindi: शीबा इनु कॉइन क्या है? शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी को जानें

Shiba Inu Coin क्या है इसका निर्माण कब और कैसे  हुआ इसको कैसे खरीदा या बेचा जाता है और इन करेंसी का क्या रेट चल रहा है।

दोस्तों आज हम एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी की बात करने वाले है जिसका भारत में बहुत बोलवाला बढ़ता जा रहा है मेरा कहने का मतलब है जी भारत में बहुत तेजी चर्जे में है। आज हम जिस क्रिप्टो करेंसी की बात करने वाले है वो है Shiba Inu Coin लोग आज कल इसमें खूब अपना इन्वेस्ट कर रहे है और ये करेंसी बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर भी फ़ैल रहा है। 

आज हम आपको बताने जा रहे है की Shiba Inu Coin क्या है इसका निर्माण कब और कैसे  हुआ इसको कैसे खरीदा या बेचा जाता है और इन करेंसी का क्या रेट चल रहा है। आपको आज इस सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगा आप हमारे साथ बने रहें। 

Shiba Inu Coin

Shiba Inu Coin क्या है 

शीबा इनु कॉइन का नाम जापानी कुत्ते के नाम पर रखा गया है। जापान में कुत्ते का एक नस्ल है जिसे शीबा इनु कहा जाता है। शीबा इनु कॉइन एक Decentralized Cryptocurrency है। इस किन को शार्ट में “SHIB” भी कहा जाता है। 

इसे Shiba Token भी कहा जाता है। शीबा कॉइन को अगस्त 2020 में बनाया गया था। इस करेंसी को असीमित रूप में ख़रीदा जा सकता है। जिसको जितनी मर्जी इस कॉइन को खरीद सकता है। ऐसा कहा जा रहा है की ये डोज कॉइन (Doge Coin) को देखते हुए बनाया गया है। इस कॉइन को Ethereum Blockchain नेटवर्क पर बनाया गया है।   

Shiba Inu Coin का इतिहास 

इस कॉइन को अगस्त 2020 में बनाया गया था। इसे बनाने व्यक्ति का कोई पता नहीं है। Shiba Inu करेंसी की कौन बनाया का अभी तक इसका पता नहीं चला है। आप ऐसा बोल सकते है की कोई गुमनाम व्यक्ति इस कॉइन का निर्माण किया है। जब ये कॉइन लांच हुआ था तब इस कॉइन का प्राइस ना के बराबर था इसकी प्राइस पहली बार 0.000002$ रही थी। 2021 में शीबा इनु कॉइन एक लम्बा छलांग लगाया। मई 2021 में इसकी मार्केट कपाबिलिटी 13 बिलियन डॉलर का हो गया। ये क्रिप्टो करेंसी लिस्ट में 14th पायदान पर चला गया। 

इसे जरुर पढ़े –

शीबा इनु कॉइन का मूल्य क्या है 

जब ये कॉइन लांच हुआ था तब इस कॉइन का प्राइस ना के बराबर था इसकी प्राइस पहली बार 0.000002$ रही थी। परन्तु आज के  समय में 1 Shiba Inu का भारतीय मुद्रा में मूल्य Rs.0.0010/ है और डॉलर में 0.000014$ के बराबर है। बहुत जल्दी ये भारतीय 1/ रुपया के बराबर हो जायेगा। आने वाले समय में ये कॉइन के मूल्य में कभी बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है। 

Shiba Inu Coin एतिहासिक डाटा 

तारीख मूल्य
2020 0.0000000002$
11/04/2021 0.000000011$
11/05/2021 0.000030$
11/06/2021 0.0000062$
11/10/2021 0.000030$
27/10/2022 0.000080$
11/07/2022 0.000011$

शीबा इनु कॉइन का भविष्य क्या है 

शीबा इनु कॉइन का भविष्य आने वाला समय में बहुत ही उज्जवल है। यहाँ लोग अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते है।  क्रिप्टो करेंसी लिस्ट में 14th  पायदान पर चला गया।  आने वाला समय में ये नंबर 1 पर भी जा सकता है। ये कुछ दिनों में ही निवेश का दिल जीत लिया है। आने वाले समय में इसका रेट में बहुत बढ़ा बढ़ने वाला है।  

क्या शीबा इनु का सिक्का 1 रुपए तक पहुंच जाएगा?

शीबा इनु का सिक्का साल 2023 के अंत तक 1 रुपये तक पहुंच जाएगा. और कई विशेषज्ञों का कहना है कि 2030 तक शीबा इनु का सिक्का $1 तक पहुंच सकता है जिसका मतलब है कि भविष्य में यह क्रिप्टो सिक्का आपको भारी रिटर्न दे सकता है.

शीबा इनु कॉइन मार्केट में कितना कॉइन है

कुल मिलाकर 1,000,000,000,000,000 कॉइन है। मार्केट में इसका 50% ही सर्कुलेशन में है। 

Shiba Inu कॉइन को कैसे खरीदें

आप शीबा इनु कॉइन को खरीदने के WazirX  साइट या ऐप पर जा कर खरीद सकते है। WazirX एप्प अपना खाता बनाये अपना kyc को पूरा करें। इस कॉइन को खरीदना बहुत ही आसान है। आप  WazirX एप्प के करेंसी वाले सेक्शन में जाएँ और सर्च करें और खरीद ले जैसे अन्य क्रिप्टोकरेंसी खरीदते है।