Social Media Care

Edit WhatsApp Massage: व्हाट्सएप पर गलत मैसेज को एडिट कर पायेगें | ऐसे करें मैसेज एडिट

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए फिर से धमाकेदार अपडेट ले कर आया है। इस अपडेट को जानकर और इस नई फीचर्स का उपयोग कर के यूजर काफी खुश रहेंगे। WhatsApp जो अपना न्यू वर्शन अपडेट लाया है इसमें मैसेज को Edit करने का ऑप्शन दिया है। अब आप व्हाट्सएप में भेजे गए मैसेज को एडिट कर के सही कर सकते है। ये एडिटिंग का नई अपडेट को लेकर यूजर काफी खुश रहेंगे

Edit WhatsApp Massage

WhatsApp अपडेट

एडिटिंग होने बात का ऐलान मेटा के CEO Mark Zuckerberg ने अपने फेसबुक पोस्ट में किया है। जुकरबर्ग ने अपने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है। अब व्हाट्सएप मैसेज को एडिट कर पाएंगे।  Mark Zuckerberg ने अपने फेसबुक पोस्ट में ये भी कहा है कि अब व्हाट्सएप मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकेंगे। आपको मैसेज भेजने के बाद सिर्फ 15 मिनट के अन्दर ही एडिट करने का समय मिलेगा।  

एडिटिंग क्या है 

यूजर्स व्हाट्सएप पर किसी को कोई लिखित में कोई मैसेज भेजता थे और वो मैसेज में कुछ गलती हो जाता था वो उसी एडिट या सही नहीं कर सकते थे। या तो मैसेज को डिलीट करना पड़ता था या फिर सामने वाले को बताना पड़ता था की ये मैसेज गलत टाइप हो गया है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आप कोई मैसेज किसी को करते है अगर वो गलती से गलत स्पेलिंग टाइप हो गया है या मैसेज में गलत जानकारी लिख कर भेज दिए है तो आप भेजे गए मैसेज को एडिट कर के उसे सही कर सकते है। 

आपको अपना मैसेज एडिट करने के लिए मैसेज भेजे गये समय से 15 मिनट तक का समय दिया जाएगा। आपको 15 मिनट के अंदर उस मैसेज की एडिट कर लेना है। अगर आप 15  मिनट के अंदर एडिट नहीं किये तो आप उसके बाद एडिट नहीं कर सकते है। अब आपको दोबारा मैसेज दोबारा टाइप करने की कोई जरूरत नहीं है। 

एडिट कैसे करें

आप किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेजते है और आपको उस मैसेज एडिट कर के सही करना है तो नीचे कुछ स्टेप में बताया गया है। स्टेप को अच्छे से पढ़े आपको सब समझ आ जायेगा।

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से  व्हाट्सएप को अपडेट कर लेना है। 
  • अब आप उस मैसेज को चुनिए जिसे आपको एडिट करना है। 
  • मैसेज कर लॉन्ग क्लिक करिए। 
  • अब ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करिए।
  • आपको एडिट का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें। 
  • वहां न्यू विंडो अपना नया मैसेज एडिट करें । 
  • अब आप एडिट  करिए और मैसेज को भेज दीजिये।

एडिट करने का नियम 

  • आपको 15 मिनट के अंदर उस मैसेज को एडिट कर लेना है।
  • ये फीचर बीटा वर्शन के लिए है 
  • आपको एडिट के फीचर के लिए व्हाट्सएप को अपडेट कर लेना है।
  • एडिट किये मैसेज भेजने पर एडिट का टैग लग जायेगा 

आशा करता हूँ की आपको पूरी जानकारी मिला होगा। आपको आने वाले समय में व्हाट्सएप या किसी भी सोशल मीडिया की जानकरी चाहिए तो आप हमारे वेबसाइट को फ्लो करें और हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहें।