Social Media Care

WhatsApp पर Chat Lock का नया फीचर लॉन्च | ऐसे करें Chat Lock का उपयोग

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए फिर से एक धमाकेदार अपडेट ले कर आया है। WhatsApp अपडेट ले कर आता ही रहता है। परंतु इस बार जो WhatsApp में अपने यूजर्स के लिए अपडेट लेकर आया है वह एक खुशखबरी है। इस बार जो WhatsApp में अपने यूजर्स के लिए अपडेट किया है वह चैट लॉक  (Chat Lock) को लेकर है। अब आप अपने प्राइवेट चैट को छुपा सकते है। इससे पहले व्हाट्सएप पर यह फीचर्स नहीं था कि आप चैट को छुपा सकते हैं लेकिन अब व्हाट्सएप अपने नए फीचर्स में अपने यूजर्स के लिए नई फीचर्स में व्हाट्सएप चैट लॉक का ऑप्शन दे दिया है

WhatsApp chat lock

अब यूजर्स WhatsApp पर अपनी चैटिंग को सुरक्षित रख सकते हैं। यानी कि यूजर अपने चैटिंग पर लॉक लगा सकता है जिससे उनकी चैटिंग कोई भी अन्य बात नहीं पढ़ सकता है। आज हम आपको lock WhatsApp chats के बारे मैं बताने जा रहे हैं कि WhatsApp chat lock क्या है और ये कैसे काम करता है। हम आपको ये भी बताएंगे कि आपन  lock WhatsApp chat lock कैसे लगा सकते है। सारी  जानकारी आज आपके साथ शेयर करने वाले तो हमारी साथ बने रहिएगा। 

चैट लॉक क्या है 

व्हाट्सएप पर जब भी आप किसी से बातें करते हैं तो वह चैटिंग कहा जाता है। अभी व्हाट्सएप में एक नया फीचर्स रोल आउट किया है जिसमें यूजर्स अपने प्राइवेट चैटिंग को लॉक कर सकता है। अगर यूजर्स अपने चैट को लॉक कर दे तो वह चैट कोई अन्य व्यक्ति नहीं पढ़ सकता है। चैट लॉक करने के लिए व्हाट्सएप आपसे एक पासवर्ड बनाने के लिए बोलेगा। आप अपना एक मजबूत पासवर्ड बना लेंगे या फिर आप अपना फिंगरप्रिंट या फेस लॉक से भी चैट को लॉक कर सकते है। 

चैट लॉक ऑन कैसे करें 

आपको व्हाट्सएप पर अपनी चैट को लॉक करने के लिए या फिर चैट लॉग फीचर्स को पाने के लिए अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट करना होगा। जैसे ही आप व्हाट्सएप को अपडेट कर लेंगे उसके बाद आप चैट लॉक लगा सकते है। हम आपको नीचे कुछ स्टेप में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप व्हाट्सएप पर चैट लॉक कर सकते है।

  • सबसे पहले WhatsApp पर चैटिंग को खोलें। जिस चैटिंग को आप लॉक करना चाहते है।
  • जिस व्यक्ति से आप चैट कर रहे है जिस व्यक्ति का चैट लॉक करना है उस व्यक्ति के नाम क्लिक करें।
  • अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें। आपको नीचे में चैट लॉक दिख जाएगा।
  • चैट लॉक पर क्लिक करें। Lock this chat  वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपना अपना पासवर्ड, फिंगरप्रिंट, या फेस लॉक जो लगा सकते है लगा ले।
  • अब आपको This Chat Is Lock दिख जाएगा। यानी की आपका चैट लॉक हो गया है।
  • आपको This Chat Is Lock के नीचे view भी दिखेगा उस पर क्लिक कर के आप देख सकते है।

चैट लॉक के फायदे

  • चैट लॉक के आपको कई व्यक्ति नहीं पढ़ सकता है।
  • आपका चाट सुरक्षित रहेगा
  • आपको चैट क्लियर करने टेंशन खत्म हो जायेगा
  • ये नए फीचर है जिसे आपको उसे करना चाहिए 
  • आपको कोई भी प्राइवेट सन्देश,वौइस्,फोटो और वीडियो को डिलीट करने का टेंशन खत्म। आप डिलीट करने के वजय आप चैट लॉक कर सकते है।

आशा करता हूँ की आपको पूरी जानकारी मिला होगा अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट्स कर सकतें है