Gamma.app AI क्या है | Gamma AI कैसे काम करता है | Gamma AI का उपयोग और फायदे
आज कल AI की मदद से सब कुछ ऑटोमेटिक जनरेट किया जा रहा है। जो टेक्निकल लोग हैं वह आजकल कुछ भी खुद से नहीं करने की बजाय AI से जनरेट करना शुरू कर दिए है। आज के दौर में आर्टिफिशियल AI और Chat GPT लोगों को काफी मदद कर रहा है। दोस्तों आज हम एक ऐसी और AI टूल्स के बारे में आपको बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप एक दिन में जो पूरा करते है वो कुछ मिनट में पूरा कर सकते है।
दोस्तों आज हम Gamma.App AI की बात करने वाले है। यह एक ऐसा AI जनरेटर टूल है जहां आपको कुछ ऐसे फीचर्स मिल जाते हैं जिसे आप अपनी डिजिटल दुनिया को काफी आगे ले जा सकते हो। आज Gamma AI की मदद से आप अपना काफी समय बचा सकते है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताएंगे कि Gamma.App यह क्या है और Gamma AI कैसे काम करता है।
Gamma AI क्या है
Gamma एक AI जनरेटर वेबसाइट है। Gamma.app वेबसाइट के फाऊंडर Grant Lee है। Gamma ने अपनी वेबसाइट पर AI लॉन्च किया है। जहां आप अपना वेब पेज/प्रेजेंटेशन और डॉक्यूमेंट्स AI की मदद से बना सकते है। AI की मदद से आप एक बेहतर वेब पेज/प्रेजेंटेशन और अपना डॉक्यूमेंट बना कर PDF/ PPT में डाउनलोड सकते है। Gamma अपने यूजर्स के लिए फ्री और प्रीमियम दोनों सेवा उपलब्ध कर रखा है।
इसे जरुर पढ़ें –
- ट्विटर (X-crop) ने लॉन्च किया Grok AI | जानिए Grok कैसे काम करता है
- ईस App से घर बैठे करें Part Time Job और महीने 20,000 रुपया कमाएँ
- Free Part Time Job In Mobile At Home
Gamma AI कैसे काम करता है
AI की मदद लेने के लिए आपको www.gamma.app की वेबसाइट पर आपको सबसे पहले अपना खाता बनाना होगा खाता बनाने के बाद आप इसके AI Tool का उपयोग कर सकते है। हम आपको नीचे कुछ स्टेप में बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपना खाता खोल सकते है।
- gamma.app की वेबसाइट पर जाएँ और Singup for free वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- Continue With Google पर क्लिक करें और अपना Gmail को जोड़ दें।
- आपके सामने अब दो ऑप्शन आएगा Team Out Company और Personal.
- Team Out Company और Personal दोनों में से कोई ऑप्शन चुन लेने के बाद निचे आपको Workspace का नाम रखना है।
- अब आप से How do you plan to use Gamma पुछा जायेगा जिसमे For Work/For School/For Personal Use का ऑप्शन मिल जाएगा आप अपने हिसाब से चुन सकते है।
- आगे अब आप से What kind of work do you do मांगेगा। आप क्या काम के लिए AI उपयोग करना कहते वो चुल ले।
- आगे How did you hear about us का ऑप्शन आएगा। आपको Gamma के बारे में कहाँ से पता चला तो आप Google लिख दें।
- अब Get Started पर क्लिक कर दें आपका अकाउंट बन जायेगा।
Gamma AI का उपयोग
आपको AI से Design करने के लिए आपके सामने Presentation/Documents/Webpage/ का सेक्शन देखने को मिल जायेगा। आपको जो भी AI से Generated करना है वो सेलेक्ट कर लें। प्रेजेंटेशन/डॉक्यूमेंट/वेब पेज किसी को तैयार करेंगे उसके लिए मेथड एक ही है। आपको निचे बताने जा रहे है आप अपना प्रोजेक्ट कैसे बना सकते है।
- आपको Desing करना है उसपर क्लिक करना होगा।
- 100 शब्दों तक का आपको Type of Topics में आपको वो लिखना है।
- टॉपिक लिखने के बाद आप Sent वाले सेक्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको भाषा चुन लेना है।
- नीचे में आपको Introduction देखने को मिल जायेगा की आपके प्रोजेक्ट में क्या क्या जोड़ा जायेगा।
- आप चाहें तो कुछ पॉइंटअपने तरफ से भी जोड़ सकते है।
- अब नीचे Continue वाले सेक्शन पर क्लिक कर दें।
- आप कोई थीम (Themes) को चुन ले।
- थीम चुन लेने के बाद Continue पर क्लिक कर दे।
- आप देखेंगे कि देखते ही देखते आपके आखों के सामने AI के द्वारा बनाया जा रहा है।
Customize
कुछ सेकेंड में ही आपका Design बन कर तैयार हो जाएगा। आप चाहें तो अपनी तरफ से Customize भी कर सकते है। आपको राइट साइड में Edit Menu मिल जाएगा। सबसे ऊपर Edit With AI रहेगा वहां पर क्लिक कर के आप AI की मदद ले कर या खुद Study करके एडिट कर सकते है। निचे मेनू में आपको और ऑप्शन एडिट का मिल जाता है।
Gamma.app फीचर
आपको सबसे खाशा फीचर एडिटिंग का हिमिल जाता है आप अपने तरीके से Customized कर सकते है। हम आपको निचे सभी एडिटिंग फीचर बत्ताने जा रहे है सही से समझाने की कोशिश करियेगा।
Editing Option –
Edit With AI
इसकी मदद से आप अपने कंटेंट में कुछ भी बदलाव कर सकते है। आप अपने Design में Text/Articles/Banner/Link/Table/Column कुछ भी Edit With AI के द्वारा Customize कर सकते है।
Card template
आप AI के द्वारा Design किये में Card template कि मध्यम से आप Card और Columns अपनी इमेज और टेस्ट में लग सकते है।
Text Formatting
आप फॉर्मेटिंग में हेडलाइन और लिस्ट तैयार कर सकते है।
Callout Blocks
आप अपने design में एक्स्ट्रा बॉक्स बना कर उसमें लिंक/टेक्स्ट/फोटो लगा सकते है
Layout Option
इस ऑप्शन में आपको पूरा Control दिया जाता है। जहाँ आप Grid,Table बना सकते है और Smart Layout कर सकते है।
Visual Template
आप थीम में एक्स्ट्रा टाइम लाइनऔर बुल्लेट्स को जोड़ सकते है। आप इन सभी Vertical/Horizontal/Timeline/Large Bullets/Small Bullets का उपयोग कर सकते है।
Add Image
आप अपने हिसाब से कही भी थीम में फोटो को जोड़ सकते है। जिससे आपका डिजाईन दिखने में और अच्छा ला सके। आप फोटो पर क्लिक कर के कोई URL Link लगा सकते है।
Enable Video
आप अपने हिसाब से कही भी थीम में एक्सटर्नल विडियो और अन्य.सोशल मीडिया का विडियो को जोड़ सकते है।
Enable App & Website
आप अपना वेबसाइट और एप्प को जोड़ सकते है। आप चाहें तो किसी अन्य वेबसाइट या एप्प को जोड़ कर उनको Back Link दे सकते है।
Forms & Button
अपने अपने थीम फ्रॉम भी लगा सकते है। जैसे Google Form/Tally Form आदि लगा सकते है।
PPT/PDF कैसे डाउनलोड करें
आप जो AI की माध्यम से Create किये है। आप उसे Export कर सकते है। Export कर के आप PDF और Powerpoint (PPT) में Download कर के अपने Device में सुरक्षित रख सकते है। आपको Export करने के लिए प्रोफाइल पास 3 डॉट्स बिंदु दिखेगा उस पर क्लिक करें। अब Export पर क्लिक करे आपको Export to PDF और Export to powerpoint दिख जाएगा आप क्लिक कर के डाउनलोड कर लें।
Gamma प्रीमियम शुल्क क्या है
यहाँ गामा के 3 package है। जिसमे एक फ्री है और दो में आपको शुल्क देना होता है।
1.Free – Rs.0/
- 400 AI credits at signup
- Unlimited users & gammas
- PDF export (Gamma branded)
- PPT export (Gamma branded)
- 7-day change history
- Basic analytics
2. Plus – Rs.400/
- 400 AI credits every month
- Remove Made with Gamma badge
- PDF export
- PPT export
- 30-day change history
- Unlimited folders
3. Pro – Rs.750/
- Unlimited AI Creation
- Advance AI Generation
- Remove “Made with Gamma” badge
- Private Support
- Custom Fonts
- Unlimited Change history
- Details Analytics
क्या Gamma AI सुरक्षित है
इस वेबसाइट का सुरक्षा की बात करे इसका पंजीकरण नंबर – AES-256 जिससे पता चलता है की वेबसाइट पंजीकृत है। अगर डाटा की बात करे तो ये आप से आपका जीमेल की जा करी जरूर मानता है और आप से आपकी कुछ पर्सनल जानकारी भी लिया जाता है।