GitHub Reviews In Hindi | GitHub क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है | GitHub कि विशेषता क्या है
दोस्तों आज हम GitHub के बारे में चर्चा करेंगे। दोस्तों अगर आप GitHub के बारे में जानकारी चाहते है कि यह क्या है और कैसे काम करता है तो आज के इस आर्टिकल्स को आपको पूरा पढ़ना और समझना होगा। आज आपको GitHub बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देने वाले है। आजकल की इंटरनेट के जमाने में किसी व्यक्ति के लिए वेबसाइट को डेवलप और Coding करना नामुमकिन चीज नहीं रहा है। अगर आप Code का काम करते हैं तो GitHub आपके लिए एक वरदान साबित हो सकता है।
हर किसी के लिए कोडिंग करना काफी आसान हो जाएगा अगर आप आज के आर्टिकल्स को पूरा पढ़ते है। GitHub बिगनर डेवलपर को वेबसाइट की कोडिंग करने में काफी मदद करता है। अगर आप भी एक बिगनर डेवलपर है या आप वेबसाइट Coding या अन्य कोई कोडिंग करते है तो आपको के बारे GitHub में विशेष जानकारी होनी चाहिए।
GitHub क्या है
यह एक सॉफ्टवेयर कंपनी है। GitHub कंपनी ने लोगों को Coding Generate करने और सीखने के लिए इन्होंने वेबसाइट GitHub.com लांच किया है। GitHub वेबसाइट पर आप वेबसाइट/सॉफ्टवेयर/प्तोजेक्ट/प्रेजेंटेशन आदि के लिए कोडिंग का काम कर सकते है। इस वेबसाइट की मदद से आप कोडिंग को काफी खूबसूरत से कस्टमाइज कर सकते है। GitHub की वेबसाइट पर आपको Website Development, Software Development, Project, और Coding आदि पर काम करने वाले व्यक्ति इस वेबसाइट पर अपना रुचि रखते है।
आपको अगर कोडिंग आता है तो आप अपने द्वारा बनाए गए कोड को GitHub की वेबसाइट पर अपलोड भी कर सकते है। आपके द्वारा जनरेट किए गए कोड को कोई दूसरा Developer उपयोग कर सकता है। यानी कि आप अपनी कोडिंग की ज्ञान को दूसरे को बात और सीख सकते है। आपके द्वारा बनाए गए कोड का कोई अन्य व्यक्ति उपयोग कर सकता है।
GitHub का इतिहास
GitHub एक अमेरिकन सॉफ्टवेयर कंपनी है जहां पर कई सारे सॉफ्टवेयर बनाए जाते है। GitHub कंपनी को 8 फरवरी 2008 को Tom Preston-Werner, Chris Wanstrath और PJ Hayett के द्वारा लांच (Launch) किया गया। इस कंपनी के साथ पूरे दुनिया में 25 मिलियन से ज्यादा डेवलपर जुड़े हुए है।
इसे जरुर पढ़ें –
- Jio Welcome Offer क्या है? Jio Welcome Offer कैसे मिलता है
- गूगल का Gemini AI क्या है ये कैसे काम करता है
GitHub का ऊपयोग
यह वेबसाइट आपको कोडिंग करने में बहुत मदद करता है। यह वेबसाइट आपकी हो रहे गलत कोडिंग को भी इंडिकेट करता है। GitHub रिपोजिटरी होस्टिंग प्रदान करती है। आप वेबसाइट/प्रोजेक्ट को होस्ट कर सकते है। आप यहां Readme File को Reader कर सकते है। Readme एक प्रकार का फाइल होता है। जहां पर अपने डॉक्यूमेंट प्रोजेक्ट और वेबसाइट का डिटेल्स और फीचर्स लिख कर रख सकते हैं। आप लिखे गए अपने Code को Reviews भी कर सकते है। GitHub को Version control System के साथ GitHub का उपयोग करना बहुत आसान बनाता है।
Version control System क्या है
हम आपको बताने जा रहे हैं Version control System क्या है और ये कैसे काम करता है। Version control System किसी भी प्रोग्राम/प्रोजेक्ट/कोडिंग में होने वाले बदलाव को ट्रैक और मैनेज का सुविधा प्रदान करने का काम करता है। पॉपुलर Version control System का नाम Git रखा गया है।
GitHub रजिस्ट्रेशन
GitHub का उपयोग करने के लिए आपको उनकी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन उपरांत आप इस वेबसाइट पर कोडिंग का काम कर सकते है। रजिस्ट्रेशन कैसे करना है हम नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है ध्यान से देखिए और समझिए।
- github.com वेबसाईट पर Signup वाले सेक्शन पर क्लिक करे।
- अपना ईमेल आईडी डालें और कंटिन्यू वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- अपना पासवर्ड और यूजर नाम रखे और कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
- आपने जो ईमेल आईडी दिया है अपने ईमेल आईडी को वेरीफाई कर दें।
- आपकी ईमेल पर ओटीपी गया होगा ओटीपी देकर कंटिन्यू कर दें।
- आप रजिस्टर्ड यूजर्स बन चुके है।
GitHub कि विशेषता
- फ्री में कोड जनरेट कर सकते है।
- छोटे वेबसाइट को होस्ट कर सकते है।
- Website, Software, Project, और Code आदि कामों को पूरा कर सकते है।
- आप लिखे हुए Code को Reviews भी कर सकते है।
- आप Code पर कमेंट भी करवा सकते है।
- GitHub की वेबसाइट पर आपको Integration Directory कि सुविधा भी मिल जाती है।
- Readme File को Reader कर सकते है।
- यहां आपको बहुत सारे डेवलपर की जानकारी मिल जाएगा।
निष्कर्ष –
आपको इस Article में Github क्या है ये कैसे काम करता है इसकी विशेषता क्या है। की पूरी जानकारी बताया गया है। आशा करता हूँ की आपको पूरी सही जानकारी मिला होगा।