Digital India Newser

Mcd Toll App Download: Mcd Toll App कैसे डाउनलोड करे इसमें रजिस्ट्रेशन और रिचार्ज कैसे करें

दोस्तों आज हम MCD TOLL APP कि बात करने वाले है। MCD Toll App क्या है और ये कैसे काम करता है। हम आपको MCD क्या है उसकी भी पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले है। आपको Mcd Toll App या MCD के बारे में जानकारी चाहिए तो आर्टिकल को पूरा पढ़िए आपको विस्तार से समझ में आ जाएगा। आपको  Mcd Toll App के बारे में बताने से पहले आपको बता देते है दिल्ली में MCD का मतलब क्या होता है। 

Mcd Toll App Download

MCD क्या होता है

MCD का पूरा नाम Municipal Corporation of Delhi है। दिल्ली सरकार द्वारा 7 अप्रैल 1958 को एमसीडी की स्थापना की गई। एमसीडी के अनुसार दिल्ली के नागरिकों को बेहतर सुविधा और सरकारी लाभ मुहैया कराया जाता है। MCD के तहत दिल्ली में जनता के लिए कई तरीके के सुविधाएं और टैक्स आता है। दिल्ली जाने के लिए वाहनों को MCD TOLL TAX  देना पड़ता है। 

Mcd Toll Tax क्या है

दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में आने वाली वाहनों पर एक प्रकार का टैक्स लगाया गया है। जिसे एमसीडी टोल टैक्स कहा जाता है। दिल्ली में आपको वाहनों को पार्किंग करने का जो टैक्स लिया जाता है उसे एमसीडी टोल टैक्स कहा जाता है। आप दिल्ली 4 लाख तक की वाहनों को लेकर जाते है तो आपके प्रति शुल्क ₹100/ एमसीडी टोल टैक्स देना पड़ेगा और 4 लाख से ऊपर की वाहनों पर ₹200/ प्रति प्रवेश शुल्क आपको टैक्स देना पड़ेगा।

Mcd Toll App

दोस्तों आप यह एमसीडी टोल टैक्स खुद से भर सकते है। अगर आप खुद से एमसीडी टोल टैक्स भरना चाहते है तो हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप Mcd Toll App को डाउनलोड करके खुद से टैक्स कटवा सकते है और अपनी घबराहट और परेशानी से बचा सकते है। 

App कैसे डाउनलोड करें

दोस्तों Mcd Toll App आपको प्ले स्टोर पर अवेलेबल नहीं मिलता है। आपको Mcd Toll App को अपने फोन में इंस्टॉल करने के लिए आपको Apk डाउनलोड करके फिर इंस्टॉल करना होगा। हम आपको बताने जा रहे है कि App कैसे आप डाउनलोड कर सकते हो और कैसे इसमें रजिस्ट्रेशन करके अपने वाहनों के लिए टोल टैक्स जमा कर सकते है। नीचे स्टेप बाय स्टेप हम सारी जानकारी बताने जा रहे हैं ध्यान से पढ़िए और समझिए। 

यहाँ पर क्लिक कर के Mcd Toll App डाउनलोड कर सकते है

  • आप गूगल पर Mcd Toll App  सर्च करेंगे
  • Softonic कि वेबसाइट पर क्लिक करें। 
  • Free Apk Download वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • Relaunch Download पर क्लिक करें।
  • Apk डाउनलोड करके को बोलेगा Apk डाउनलोड कर ले।
  • App आपका फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।
  • App को ओपन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा ओटीपी देकर रजिस्ट्रेशन कर ले।

रिचार्ज कैसे करें

आप अपने अपने फोन में इंस्टॉल कर लिया है रजिस्ट्रेशन भी कर लिया है उसके बाद आपको यहां पर रिचार्ज करना है। ताकि आप टैक्स पे कर सकें। रिचार्ज कैसे करेंगे हम स्टेप बाय स्टेप आपको बताने जा रहे हैं सही से समझ कर रिचार्ज कराएं।

  • App खोलने पर आपको अपने वाहनों का नंबर देखने को मिलेगा।
  • आपको ब्लैक लिस्ट ( Blacklist) पर क्लिक करना है।
  • आपको अपनी वाहनों की सारी जानकारी देखने को मिल जाएगा।
  • आपको दिए हुए Renew वाले सेक्शन पर क्लिक करिए
  • Amount डालिए कितने पैसे आपको रिचार्ज करना है।
  • पैसे को अपने बैंक खाते से पेमेंट्स कर दीजिए।

निष्कर्ष –

आपको इस आर्टिकल में सीखने को मिला की MCD क्या होता है। Mcd Toll App कैसे डाउनलोड  करें और उसमे रजिस्टर कर के रिचार्ज कैसे करें