Niyox बैंक में खाता कैसे खोले। क्या Niyox बैंक सुरक्षित है? क्या Niyox बैंक फ्री डेबिट कार्ड देती है। Niyox Zero Balance Saving Account
आज डिजिटल के समय में लोग डिजिटल बैंक में अपना खाता खोलना चाहते है। लोग आज कल बैंक के शाखाओं में जाना पसंद नहीं करते है। लोग चाहते है की घर बैठे हम अपने मोबाइल फोन से ही बैंक खाता खोल और मुझे कही जाना न पड़े। आज कल ऐसा होता भी है बहुत से बैंक ने अपना डिजिटल बैंक खाता चालू कर दिया है। आप घर बैठे अपना सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स दे कर अपना खाता खोला सकते है। बैंक आये दिन अपने अपने ग्राहकों को समय के साथ अच्छी सर्विस दे रहे है।
हम आज आपको एक ऐसी डिजिटल बैंक के बारे में बताने जा रहे है जहाँ आप घर बैठे जीरो बैलेंस (Zero Balance) से अपना खाता खोला सकते है। आज जो हम आपको डिजिटल बैंक के बारे में बताने जा रहे है। उस बैंक का नाम है Niyox बैंक आप इस बैंक में आप घर बैठे जीरो बैलेंस (Zero Balance) से अपना खाता खोला सकतें है। हम आपको पूरे विस्तार से बताएं की Niyox बैंक क्या है और ये कैसे काम करती है।
Niyox बैंक क्या है :-
Equitas Small Finance Bank आपको Niyox डिजिटल बैंक में खाता खोलने को देता है। यहाँ आप Niyox बैंक में पेपरलेस तरीके से अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते है। Equitas Small Finance Bank का ही एक भाग है। Niyox बैंक जहाँ आप बहुत आसानी से अपना Saving Account खोल सकते है।
Niyox बैंक में खाता खोलने के फायदे :-
जीरो बैलेंस Saving Account :-
आप Niyox बैंक में आप घर बैठे जीरो बैलेंस (Zero Balance) से अपना खाता खोला सकतें है। आपको बिना बैंक विजिट किये आपका बैंक खाता खुल जाता है।
Saving Account पर Niyox बैंक 7% का इंटरेस्ट देता है :-
Niyox बैंक आपको Saving Account के राशि पर आपको 7% का इंटरेस्ट देता है। Niyox बैंक का हाई इंटरेस्ट रेट है। Niyox बैंक में आपका जितना पैसा है उसका आपको एनुअल 7% का इंटरेस्ट देता है।
पेपरलेस खाता :-
Niyox बैंक में खाता खोलते समय आपसे ऑनलाइन आपकी सभी डाक्यूमेंट्स और हस्ताक्षर ले लिया जाता है। आपको अपने किसी भी डॉक्यूमेंट या फोटो आपको पेपर में नहीं देना होता है। आपका सभी कार्य पेपरलेस तरीके से होता है और आपका डिजिटल बैंक खाता खुल जाता है।
जीरो मेंटेनेंस :-
Niyox बैंक में खाता खोलने पर आपको किसी भी प्रकार से कोई मेंटेनेंस चार्ज या फीस नहीं लेता है। आप जीरो बैलेंस से अपने खाता को ले कर चल सकते है। आपको किसी भी प्रकार का लेट फीस नहीं देना होता है।
फ्री डेबिट कार्ड :-
Niyox बैंक आपको फ्री में visa platinum debit कार्ड देता है बिल्कुल फ्री आपसे कोई भी फीस नहीं लेता है।
म्यूच्यूअल फंड्स जीरो कमीशन :-
अगर आप भविष्य में कभी भी म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट करते है तो आपको किसी भी प्रकार का कोई कमीशन नहीं देना पड़ता है। आप बिना कोई कमीशन के म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट कर सकते है।
Niyox बैंक खाता कैसे खोले :-
हम आपको कुछ स्टेप में बताने जा रहे है की आपको कैसे Niyox बैंक में अपना जीरो बैलेंस से घर बैठे खाता खोलना है।
Niyox बैंक अपना खाता खोलने के लिए आपको Niyox बैंक के डिजिटल App अपने मोबाइल फ़ोन इनस्टॉल करना होगा। नीचे दिए गए Niyox Download वाले बैनर पर क्लिक कर के Niyox बैंकिंग App को Download करें।
1. Niyox बैंक के डिजिटल App को खोले नेक्स्ट कर के Gat started वाला सेक्शन पर क्लिक करे और आपको जो मोबाइल नंबर Niyox बैंक में रखना है। वो मोबाइल नंबर दे कर नेक्स्ट कर दे। आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा OTP दे कर वेरीफाई वाले सेक्शन पर क्लिक कर दे।
2. अब आपको अपना Gmail IDदेना है। अपना कोई Gmail ID दे दें।
3. उसके बाद आप से आपका Pan Card No. मांगेगा आप अपना Pan Card No. दे कर कन्फर्म पर क्लिक करेंगे उसके बाद टाइटल चुनेंगे और Yes पर क्लिक कर देंगे।
4. उसके बाद आपके सामने टर्म्स एंड कंडीशन आएगा आप उस में I Agree वाले सेक्शन पर क्लिक करेंगे। उसके बाद आप आपके सामने में Continued to saving Account creation वाले सेक्शन पर क्लिक करेंगे।
5. अब आपसे आपका आधार कार्ड No. मांगेगा आपको अपना आधार कार्ड No. दे देना है और आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है। उसके बाद I Agree वाले सेक्शन पर क्लिक करेंगे आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है। उस मोबाइल नंबर पर OTP आएगा आपको OTP देना है और वेरीफाई वाले सेक्शन पर क्लिक करना है। अब आपके आधार कार्ड को वेरीफाई किया जा रहा है थोड़ा इतजार कर लेंगे।
6. आपका आधार कार्ड को वेरीफाई हो जाने के बाद आपको अपना आधार डिटेल्स दिखाई देगा अब आपको कंटिन्यू वाले सेक्शन पर क्लिक करना है। अब आपको अपना पर्सनल डिटेल्स देना होगा आप उसे अच्छे से फ्रॉम को भर देंगे। पर्सनल डिटेल्स में आपको कुछ इस प्रकार जानकारी देना है। जैसे – पिता का नाम, माता का नाम, अपना का पूरा पत्ता, आपका जन्म तिथि, Occupation, अपनी कमाई दिखाना होगा, आदि, फ्रॉम को भर दे और नेक्स्ट पर क्लिक कर दे।
7. अब आपके सामने आधार कार्ड वाला पत्ता आ जायेगा अगर आप बैंक खाता में यही पत्ता रखना चाहते है। तो Continued with selected address क्लिक कर दे। अगर आप अपना बैंक खाता में नया पत्ता देना चाहते है। तो I want to add new address पर क्लिक कर के अपना नया पत्ता जोड़ ले। ध्यान रखें यहाँ जो पत्ता है डेबिट कार्ड इसी पत्ता पर बैंक भेजेगा।
8. अगर आप Nominee रखना चाहते है तो Add Nominee वाले सेक्शन पर क्लिक कर के Nominee जोड़ सकतें है। अगर Nominee नहीं रखना चाहते है तो later पर क्लिक कर के आगे बढ़ सकते है।
9. इसके बाद आपके सामने टर्म्स एंड कंडीशन आएगा आप उस में I Accept वाले सेक्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपका Saving Account Create हो जायेगा।
10. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा आपको OTP दे कर वेरीफाई करेंगे। अब आपको 5 अंकों का Passcodeबनाने को बोलेगा आप Passcode बना लेना। आप जो Passcode रखेंगे वह Passcode से आप हमेशा App में लॉग इन कर पायेगे।
डेबिट कार्ड ऑर्डर कैसे करना है :-
अब आपके सामने में डेबिट कार्ड ऑर्डर करने को आएगा अगर आप डेबिट कार्ड नहीं लेना चाहते है। तो Not Now वाले सेक्शन पर क्लिक करेंगे और आगे डैशबोर्ड पर जा सकते है। अगर आप डेबिट कार्ड ऑर्डर करना चाहते है। तो Order VISA Platinum Debit Card वाले सेक्शन पर क्लिक करे और design चुनेगे। उसके बाद उसके बाद आपको डेबिट कार्ड पर क्या नाम चाहिए वो नाम लिखें और नेक्स्ट पर क्लिक कर दे।
डेबिट कार्ड आपको तभी मिलेगा जब आप Full Kyc अपना पूरा कर लेंगे। Full Kyc करने के लिए आपको आपके सामने आये Schedule Full Kyc Visit का फ्रॉम भर देंगे। आप जो Schedule Full Kyc Visit फ्रॉम में जो डेट और समय देंगे। आपको उस डेट और समय पर Niyox बैंक के तरफ से एक स्टाफआएगा आपके पत्ता पर और आपका Full Kyc कर देगा। उसके बाद आपको आपके पत्ते पर डेबिट कार्ड मिल जाएगा 15 दिनों के अन्दर मिल जायेगा।
Niyox बैंक खाता खोलने के बारे में और विस्तार से सीखने के लिए निचे आपको वीडियो दिया गया है। उसमें लाइव Niyox बैंक खाता खोल कर दिखाया गया है। आप चाहे तो विडियो देख कर लाइव सिख सकते है की Niyox बैंक खाता कैसे सेविंग अकाउंट खोलना है।