Tech - Like

ईस App कि मदद से ढूंढे अपने पसन्द कि जॉब अपने शहर में।

JOBS : बेरोजगारी इस तरह बढ़ चुकी है कि लोग जॉब पाने को तरस गए हैं। बेरोजगारी के कारण लोग घर बैठे अपने मोबाइल पर कई एप्लीकेशन की सहायता से अपने शहर में जॉब ढूंढते रहते हैं। पर उनको सही जॉब की जानकारी नहीं मिल पाती है और वह बेरोजगार ही रह जाते हैं। कुछ एप्लीकेशन जॉब की गलत जानकारी देती है जिनके कारण युवाओं के साथ धोखाधड़ी होती है। उन से पैसा ले लिया जाता है जॉब के नाम पर और उनको जॉब नहीं दिया जाता है। जो कि युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा धड़ी हैं, आजकल जॉब के नाम पर लूट मचा के रख दिए हैं। धांधली वालों ने लोग बेरोजगारी के कारण इन धांधली वालों के चक्कर में पड़ जाते हैं। और अपनी जेब से पैसे खर्च कर लेते हैं, पर अब ऐसा नहीं होगा हर समझदार और पढ़ा लिखा युवा को घर बैठे सही एप्लीकेशन के द्वारा सही जॉब मिलेगी हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन बताने जा रहे हैं। जहां पर आपको 100% सही जॉब की जानकारी मिलेगी और आप इंटरव्यू में सफल रहते हैं। तो आपको 100% जॉब मिलेगी यह गारंटी है।

 

हम जो आपको आज जॉब सर्च एप्लीकेशन बताने वाले हैं। वह 100% सही है और यहां पर लाखों लोग अपना जॉब ले चुके हैं। अपने शहर में इस एप्लीकेशन के द्वारा, हम जो आपको जॉब सर्च एप्लीकेशन बताने जा रहे हैं। उस एप्लीकेशन का नाम है Apna Job, ईस जॉब सर्च एप्लीकेशन की प्ले स्टोर पर 10 मिलियन डाउनलोड है। यह एप्लीकेशन 100% असली जॉब देने वाली एप्लीकेशन है। अपना जॉब एप्लीकेशन पर आप अपने शहर के नजदीक जॉब वैकेंसी को देख सकते हैं। और आप Apna जॉब एप्लीकेशन के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं। और जॉब स्थान पर जाकर आप इंटरव्यू दे सकते हैं। आइए जानते हैं। अपना जॉब एप्लीकेशन की पूरी जानकारी,

Apna Job ऐप कैसे डाउनलोड करें :

अपना जॉब एप्लीकेशन बहुत ही सरलता के साथ आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा आप प्ले स्टोर पर जाएं और सर्च करें अपना जॉब आपको सबसे ऊपर में अपना जॉब एप्लीकेशन मिलेगा आप डाउनलोड कर लेंगे डाउनलोड करके इंस्टॉल होने देंगे उसके बाद आप ओपन कर लो,

अपना जॉब प्रोफाइलकैसे बनाएं:

Apna ऐप को ओपन कर लेने के बाद उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर देकर अपना अकाउंट बना लेना है। आपको Apna जॉब एप्लीकेशन के राइट साइड में सबसे लास्ट में Card (कार्ड) का एक ऑप्शन दिखाई देगा कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपना जॉब प्रोफाइल अच्छे से भरना है,

कुछ स्टेप में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको अपना जॉब प्रोफाइल कैसे बनाना है,

1. अपना जॉब की जानकारी :

Card वाले सेक्शन पर क्लिक करने के बाद Edit Card वाले सेक्शन पर क्लिक करें और आपको पहला स्टेप में अपना भाषा चुनने, उसके बाद आपको अपना नाम, जॉब सिटी, जॉब लोकेशन, मोबाईल नम्बर, और जेंडर, देना है और next पर क्लिक कर देना है,

2. Work Experiences :

Next Step में अगर आपके पास कोई भी कार्य का Work Experience है  तो Yes पर क्लिक कर दें अगर आपके पास किसी भी कार्य का Work Experience नहीं है तो आप No पर क्लिक कर दें। अगर आपके पास Work Experience है तो Yes पर क्लिक कर दें और अपना Work Experience कि पूरी जानकारी दे जॉब टाइटल, जिस कंपनी में कार्य किए है। उस कंपनी के नाम, कितने साल का Work Experience हैं। और आपकी सैलरी क्या थी, इन सभी जानकारी को भर दे और Next वाले सेक्शन पर क्लिक कर दें,

3. Education Details :

तीसरा स्टेट में आपको अपना एजुकेशन डिटेल देना है। एजुकेशन आपने कहा तक की है। क्वालिफिकेशन में कौन सी डिग्री आपके पास है। और कौन से यूनिवर्सिटी से आप उत्तीर्ण हुए हैं। एजुकेशन डिटेल्स यह सभी जानकारी आपको सही सही देनी होती है। आप अपना एजुकेशन की सही जानकारी देते हैं। तभी कोई कंपनी आपको जॉब प्रोवाइड करती है और इंटरव्यू के लिए अपने ऑफिस या कंपनी बुलाती है। तो अपनी एजुकेशन की सही सही जानकारी दें। अपनी एजुकेशन की सही जानकारी देने के बाद Next वाले सेक्शन पर क्लिक करें,

4. अपना प्रोफाइल फोटो :

लास्ट स्टेज में आपको अपना एक अच्छा सा प्रोफाइल फोटो अपलोड करना है। प्रोफाइल फोटो अपलोड करने से पहले यह देख ले कि आपके फोटो में आपका चेहरा साफ दिखाई दे रहा है या नहीं। अगर आपका चेहरा साफ दिखाई ना दे तो आप अपनी कोई दूसरी जिसमें आपका चेहरा साफ दिखाई दे वह प्रोफाइल फोटो अपलोड करें। प्रोफाइल फोटो लगाने से आपकी पहचान बढ़ाता है और आप एक प्रोफेशनल वर्कर की तरह देखोगे,

5. अपना Resume/CV अपलोड करें

जब आप अपना जॉब प्रोफाइल की पूर्ण जानकारी देकर बना लोगे उसके बाद आपको कार्ड वाले सेक्शन पर नीचे में My Details का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपना Resume/CV जरूर अपलोड कर देना है। ताकि आप जब भी अपने शहर में नजदीक कहीं जॉब के लिए आप अप्लाई करते हैं। तो कम्पनी आपकी जरूर Resume/CV देखें और आपको इंटरव्यू के लिए बुलाए।

Apna ऐप में जॉब कैसे ढूंढे :

अब आपकी Apna जॉब एप्लीकेशन में आपका जॉब प्रोफाइल बना कर तैयार हो चुका है। अब आपको अपने शहर के नजदीकी जॉब वैकेंसी में जॉब के लिए अप्लाई करना होगा। आप जॉब के लिए अप्लाई कैसे करेंगे वह हम आपको बताने जा रहे हैं। आपको Apna ऐप में Job का सेक्शन देखने को मिल जाएगा आपको जॉब वाले सेक्शन पर क्लिक करना है। सबसे ऊपर में आपको जॉब कैटेगरी दिखाई देगा आपको चयन करना है। कि आप कौन से कैटेगरी का जॉब तलाश कर रहे हो, आपको अपना जॉब कैटेगरी पर क्लिक करना है। और अपना लोकेशन सेव कर देना है। और आपके शहर के नजदीक की जॉब वैकेंसी आपको देखने को मिल जाएगा। आप जॉब वैकेंसी वाले सेक्शन पर क्लिक करना क्लिक करने के बाद कुछ सवाल आपको पूछे जाएंगे। जिसके प्रकार का जॉब के लिए आप अप्लाई कर रहे हो उस पोस्ट के हिसाब से आपको कुछ सवाल पूछे जाएंगे। सवाल का सही सही अगर आप जवाब दे देते हैं। तो फिर आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप सवाल के गलत जवाब देते हैं तो फिर आप जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। क्योंकि आप जिस जॉब की तलाश में है। उसका आप सही जवाब नहीं दे पाने के कारण आपको इस जॉब के लिए अप्लाई करने की अनुमति नहीं होगी क्योंकि आप उस जॉब के लायक नहीं है।

Apna ऐप में कुछ नई फीचर्स है,

Apna ऐप पर आपको कई सारी फीचर्स मिल जाते हैं। जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने शहर में नजदीक जॉब पा सकते हैं,

Group ज्वाइन:

Apna ऐप आपको Group ज्वाइन करने का भी अनुमति देता है। Apna ऐप मैं ग्रुप का एक सेक्शन है जिस पर आप क्लिक करके आप जिस कैटेगरी का जॉब चाहते हैं। उस कैटेगरी के ग्रुप में आप जवान हो सकते हैं और ग्रुप में कोई भी वैकेंसी आती है। तो आपको वहां पर दिखा देगी, जैसी ही कोई नई वैकेंसी आती है आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Apna – Connect :

Apna ऐप में Connect का एक बहुत ही अच्छी ऑप्शन है। इस कनेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आप लोगों के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। जिनकी एक्सपीरियंस है या फिर जो जॉब प्रोवाइड करते हैं। या फिर जिनकी मदद से आप कहीं पर जॉब ले सकते हैं। कनेक्ट में आपको काफी अच्छेअच्छे पर्सन से कनेक्ट होने के मौके मिलेंगे जिससे आप कनेक्ट होकर अपनी जानकारी देने में और जॉब लेने में मददगार साबित हो सकते हैं,