Social Media Care

अपने टेलीग्राम चैनल का SEO करना सीखे। अपने टेलीग्राम चैनल में कैसे ज्वाइनिंग बढ़ाएं।

 Telegram पर लोग अब ज्यादा एक्टिव रहने लगे हैं टेलीग्राम ने हाल में काफी फीचर्स लांच कर दिया अपने यूजर्स के लिए जिनके कारण टेलीग्राम के यूजर्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और लोग टेलीग्राम यूज करना पसंद भी कर रहे है जो लोग टेलीग्राम को नहीं समझ पा रहे है टेलीग्राम में उनके चैनल है परंतु उनमें मेंबर्स अधिक संख्या में नहीं जुड़े हैं तो आप भी टेलीग्राम पर ग्रोथ कर सकते हैं आप अपने चैनल में मेंबरों को बढ़ा सकते है टेलीग्राम से लोगों को काफी फायदे होने लगे है टेलीग्राम से फायदे हर किसी को होता है टेलीग्राम हर क्षेत्र में छात्रछात्राएं, व्यापारी, शिक्षक, डिजिटल मार्केटिंग, नेटवर्किंग, डायरेक्ट सेलिंग, और वर्क फ्रॉम होम, आदि कई काम में टेलीग्राम फायदेमंद साबित हुई है लोग टेलीग्राम से काफी अच्छे तरीके से जुड़ रहे हैं क्योंकि टेलीग्राम से घर बैठे लोग आपस में अच्छे कम्युनिटी क्रिएट कर रहे हैं

कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें टेलीग्राम समझ में नहीं रहा है वह टेलीग्राम पर अपना चैनल बना  रखा है परन्तु उनके चैनल में ग्रोथ (वृद्धि) नहीं हो रहे है लोग अपने टेलीग्राम चैनल में मेंबरों की संख्या को नहीं बढ़ा पाते है कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं जिनके टेलीग्राम चैनल तो है परंतु उनके चैनल में मेंबर नहीं है वह कोशिश करते हैं कि उनके चैनल में हजारों मेंबर से जुड़े परन्तु जुड़ नहीं पाते हैं,  हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन तरीकों को आजमा कर आप अपने टेलीग्राम चैनल को बढ़ा सकते हैं अपने टेलीग्राम चैनल को ग्रोथ कर सकते हैं जिससे आपके टेलीग्राम चैनल में काफी संख्या में मेंबर से जुड़ जाएंगे,

Telegram Channel को कैसे बढ़ाएं :

आप अगर अपने टेलीग्राम चैनल को बढ़ाना चाहते है आप अपने टेलीग्राम चैनल में ग्रोथिंग देखना चाहते हैं तो आपको उसके लिए कुछ तरीकों को अपनाना होगा टेलीग्राम मार्केटिंग को सीखना होगा टेलीग्राम चैनल को कैसे मेंटेनेंस करते है वह आप को समझना होगा,  टेलीग्राम चैनल किस तरीके से आप चला सकते है वह हम आपको आज बताने वाले है कुछ ऐसे तरीके आपको समझाने वाला है जिन तरीके से आपके टेलीग्राम चैनल बढ़ते जाएंगे उसमें मेंबर ऑटोमेटिक जुड़ते जाएंगे जिसके कारण आपकी टेलीग्राम चैनल में बढ़ोतरी होगी आपके टेलीग्राम चैनल काफी आगे निकल जाएंगे हजारों मेंबर आपके चैनल में जुड़ेंगे आप अपने टेलीग्राम चैनल से अपने तरीके से सेट कर सकते है

1. चैनल का नाम यूनिक रखें :

लोग टेलीग्राम चैनल तो बना लेते है पर नाम कुछ उल्टा पुल्टा रखते है आप अगर टेलीग्राम चैनल बना रहे हो तो अपने टेलीग्राम चैनल का नाम यूनिक तरीके से रखें अपने टेलीग्राम चैनल का नाम कुछ ऐसा रखें जहां लोगों को अपनी जरूरतें पूरी होती नजर आए, लोगों की अभी करंट में जरूरत बन गई है आपके चैनल का नाम ऐसा होना चाहिए जिससे लोग जुड़े जिससे लोगों को लाभ और लोग कुछ सीख पाए आपके चैनल के द्वारा अपने चैनल का नाम आज के जरूरतों के हिसाब से रखें एक ऐसा यूनिक नाम रखे जिससे लोग सर्च करें और आपके चैनल के माध्यम से वह कुछ सीखे समझे और उनको आपके चैनल के द्वारा उनको कुछ लाभ मिले अगर आपके चैनल के द्वारा किसी को कुछ सीखने को नहीं मिलता है या फिर उनकी जरूरतें पूरी नहीं होती है तो वह फिर आपके चैनल में क्यों जुड़ेंगे आपके चैनल में आप के मेंबर बन कर क्यों रहेंगे आपको अपने टेलीग्राम चैनल का नाम कुछ हटके अच्छा सा यूनिक तरीके से रखना है

2. अपने चैनल को अपडेट रखें :

आप अपने टेलीग्राम चैनल को अपडेट रखें ताकि आपके चैनल में जितने भी मेंबर है वह अपडेट रहे, आप अपने चैनल को अपडेट रखने के लिए आप प्रतिदिन अपने चैनल के कैटेगरी के हिसाब से अपडेट डालते रहें अपने चैनल के सब्सक्राइब और मेंबर को मोटिवेट ( Motivational) करते रहे मेंबर्स उनकी जरूरतों को पूरा करते रहे उनके बीच में  (involve) हमेशा मिले रहे ताकि आपके चैनल के द्वारा उनको कुछ लाभ मिल सके सीखने समझने को मिल सके उनकी जो जरूरत है वह पूरा हो सके, आप अपना एक ड्यूटी बना ले कि रोज मुझे अपने चैनल में कुछ ना कुछ अपडेट डालना है जो लेटेस्ट अपडेट है तो रोज चैनल को अपडेट रखना मिस ना करें यह एक बहुत ही जिम्मेदारी का काम है आपके चैनल को आगे बढ़ाते रहने का

3. चैनल को प्रमोट करें :

अपने टेलीग्राम चैनल को ऑर्डर सोशल मीडिया पर फ्री प्रमोट करें जैसे फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप, स्नैप चैट, शेयर चैट, और  गूगल, जीमेल, आदि पर विज्ञापन करते रहे खुद से ताकि अधिक से अधिक लोग आपके टेलीग्राम चैनल में ज्वाइन हो सके आप Paid Promotion भी करवा सकते है अपने टेलीग्राम चैनल के फेसबुक यूट्यूब गूगल इत्यादि में आप अपने चैनल के पेट प्रमोटिंग भी करवा सकते है जिससे आपके चैनल ग्रुप होंगी और आपके चैनल में अधिक से अधिक मेंबर जुड़ेंगे, प्रमोटिंग/प्रमोशन करते  रहने से आपकी टेलीग्राम चैनल लगातार बढ़ते रहेंगे क्योंकि आपके चैनल में मेंबर्स की संख्या बढ़ती रहेंगी,

4. चैनलSEO करें :

अपने टेलीग्राम चैनल का SEO अच्छे से करें SEO का मतलब है आप अपने चैनल का एक अच्छा सा प्रोफाइल फोटो (Logo) में लगाया चैनल का अपना एक Logo होना चाहिए जो आपके चैनल के प्रोफाइल में लगी होनी चाहिए आप अपने चैनल को अच्छे से एडिट करें अपने चैनल में जाए अपने चैनल को पब्लिक चैनल कर देअपने चैनल का लिंक अपने हिसाब से एक यूनिट लिंक बनाएं अपने चैनल के अच्छा सा डिस्क्रिप्शन लिखे डिस्क्रिप्शन आपके चैनल पर अच्छे होने से आपकी चैनल की विशेषता लोगों को जल्दी समझ आएगा  लोग डिस्क्रिप्शन पढ़ कर ही समझ जायेंगे की आपके चैनल किस कैटेगरी का है और यूजर्स यह भी समझ जाए कि मुझे इस चैनल से लाभ मिलेगा या नहीं मिलेगा यूजर्स को लगेगा की मुझे इस चैनल से कुछ सीखने समझने को मिलेगा अगर आपके चैनल में डिस्क्रिप्शन अच्छे से लिखे हो तो कोई भी चैनल को जल्दी ज्वाइन कर सकता है

5. चैनल पर लाइव स्ट्रीम करते रहें :

आप अपने चैनल के मेंबर्स को अपडेट और मोटिवेशनल रखने के लिए आप समयसमय पर अपने चैनल पर लाइव स्ट्रीम करते रहे लाइव स्ट्रीम करने से आपके चैनल के मेंबर और सब्सक्राइब और काफी खुश रहेंगे क्योंकि आप डायरेक्ट उनके बीच में आकर उनके सवालों का जवाब देंगे उनकी हर समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान भी आप करेंगे आप अगर अपने चैनल पर लाइव स्ट्रीम करते रहते हैं तो यूजर्स को काफी प्रसन्नता होगी कि इस चैनल के ऑनर हम लोगों का ख्याल रखता है हम लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता है वह आपके चैनल को और भी अधिक से अधिक शेयर करेंगे और लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित भी करेंगे,

6. चैनल का कंटेंट यूनिक और अच्छा रखें :

आप अपने टेलीग्राम चैनल के कंटेंट को यूनिक और अच्छा रखें ताकि आपके चैनल में जुड़े मेंबर्स और सब्सक्राइबर को आपके चैनल के द्वारा अच्छी जानकारी और अच्छी चीजें सीखने को मिले आपके चैनल पर कोई तभी रहेगा जब आपके द्वारा उनको सीखने समझने और आपके चैनल के द्वारा उनको कुछ लाभ पहुंचे, इसलिए अपने चैनल के कंटेंट को यूनिक रखे अच्छा रखें,

7. चैनल मेंबर्स की कुशलता :

आप अपने टेलीग्राम चैनल पर अपने मेंबर्स की कुशलता के लिए आप अपने हिसाब से अपने मेंबर्स के लिए अपने चैनल पर आप समयसमय पर अपने चैनल के मेंबर्स के लिए गिव वे (Giveaway) रखें, अपने चैनल पर पोलिंग (Poll) भी करें ताकि आपको पता चले कि आपके चैनल के मेंबर साहब से कितने खुश और नाराज है अपने मेंबर्स के साथ लाइव स्ट्रीम लगातार करते रहे लाइव स्ट्रीम में उनकी समस्याओं को पूछे अपने द्वारा बताए गए उनके समस्या के समाधान के बारे में पूछे ताकि आपको पता चल सके कि आपके द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान जो किया जा रहा है उसको कुछ सिखाएं समझाने को मिल रहा है आपके मेंबर्स समझ सीख रहे हैं या नहीं रहे हैं आप अपने अंदर के खामियों को भी समझे अपने ग्रुप मेंबर्स की बातों से ताकि आप भी एक्टिव रहें,

 दिए गए इन तरीकों को अगर आप अपनाते हैं तो आप 100% अपने टेलीग्राम चैनल को बढ़ावा दे सकते हैं आपका टेलीग्राम चैनल बढ़ता ही जाएगा और आपकी टेलीग्राम चैनल में हजारों ने लाखों की संख्या में मेंबर्स होंगे तो ऊपर दिए गए जो भी तरीके बताए गए हैं उन तरीकों को आप जरूर अपनाएं,